रेवाड़ी : WhatsApp पर भ्रामक पोस्ट डालने पर एडमिन पर होगी कार्रवाई, ये एडवाइजरी जारी

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी
एसपी अभिषेक जोरवाल ने व्हाट्सएप यूजर और एडमिन के लिए एडवाइजरी जारी की है। व्हाट्सएप (WhatsApp) पर अश्लील, फर्जी व भ्रामक संदेश फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस (Police) ने कार्रवाई की चेतावनी दी है। ग्रुप में ऐसी गतिविधियां पाए जाने पर सदस्यों के साथ-साथ एडमिन के खिलाफ भी पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
एसपी अभिषेक जोरवाल ने कहा कि कोरोनो संक्रमण से संबंधित गलत एवं गुमनाम डाटा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफोर्म के साथ-साथ मैसेजिग से प्रसार करने का चलन बढ़ रहा है, जिस कारण आम जनता में भय व भ्रामकता का माहौल पैदा हो रहा है। कोरोना संक्रमण संबंधित गलत सूचना न फैलने के लिए पहले भी एडवाइजरी जारी की जा चुकी है। एडवाइजरी की पालना न करने पर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि किसी भी वाट्सएप ग्रुप में फर्जी खबर, अभद्र भाषा या गलत सूचना पोस्ट न करें। समूह के किसी सदस्यों से मिलने वाली ऐसी किसी भी खबर को आगे प्रसारित न करें। जो पोस्ट आपत्तिजनक हो उसे तुरंत डिलीट कर दें। वाट्सएप पर कोई भी वीडियो भेजने से पहले उसकी सत्यता की जांच कर लें। यदि कोई भी गलत सूचना या आपत्तिजनक मैसेज मिलता है तो उसकी जानकारी डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट साइबरक्राइम डाट जीओवी डाट इन वेबसाइट या नजदीकी पुलिस स्टेशन में दे तथा अपने ग्रुप एडमिन को भी तुरंत सूचित करें। किसी भी धर्म और समुदाय की अश्लील, भेदभावपूर्ण और हिसक सामग्री सांझा ना करें।
एडमिन के लिए भी दिए निर्देश
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि एडमिन यह सुनिश्चित करें कि ग्रुप का हर सदस्य विश्वनीय और जिम्मेदार है। सभी सदस्यों को ग्रुप में पोस्टिंग के नियमों के बारे तथा आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट न करने के लिए जानकारी दे। ग्रुप पर सांझा की जा रही सामग्री की निगरानी रखे। यदि ग्रुप के सदस्य असहज है, तो सेटिग बदल कर सिर्फ एडमिन द्वारा ही मैसेज भेजना तय करें। यदि कोई सदस्य शरारत करता है और आपत्तिजनक सामग्री साझा करता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। उन्होंने कहा कि ग्रुप में किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक व फर्जी पोस्ट के लिए एडमिन को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS