Kurukshetra University में एमएड दो वर्षीय सेमेस्टर सिस्टम में दाखिले शुरू

Kurukshetra University में एमएड दो वर्षीय सेमेस्टर सिस्टम में दाखिले शुरू
X
दाखिले मेरिट के आधार पर आनलाइन होंगे। इसके लिए सामान्य वर्ग के लिए 800 रू तथा अनुसूचित जाति/ पिछडी जाति हरियाणा के विद्यार्थियों के लिए 200 रू. आनलाईन फीस रखी गई है।

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय (Kurukshetra University) ने एमएड दो वर्षीय सत्र 2020-21 सेमेस्टर सिस्टम में दाखिले का शेडयूल (Schedule) जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार आवेदक एमएड के लिए 1 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन फार्म भरने की अंतिम तिथि 2 नवम्बर निर्धारित की गई है। आवेदक कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के एजुकेशन विभाग तथा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से सम्बन्धित काॅलेज जिनमें एमएड कोर्स चल रहे हैं उनमें दाखिले के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

विश्वविद्यालय के लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय ने बताया कि एमएड दो वर्षीय सेमेस्टर सिस्टम में दाखिले मेरिट के आधार पर आनलाइन होंगे। इसके लिए सामान्य वर्ग के लिए 800 रुपये तथा अनुसूचित जाति/ पिछडी जाति हरियाणा के विद्यार्थियों के लिए 200 रुपये आनलाइन फीस रखी गई है। पहली दाखिला सूची 10 नवम्बर को, सीट रिक्त रहने पर दूसरी लिस्ट 18 नवम्बर को, तीसरी लिस्ट 23 नवम्बर को व अंतिम लिस्ट सीट रिक्त रहने पर 2 दिसम्बर को लगाई जाएगी। दाखिले के लिए विश्वविद्यालय की वैबसाइट से ऑनलाइन आवेदन व जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Tags

Next Story