मिशन एडमिशन : दाखिले से वंचित विद्यार्थी 12 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत
12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद काॅलेज में दाखिला लेने से वंचित रह गए विद्यार्थियों को उच्चतर शिक्षा विभाग ने दाखिला लेने का एक ओर सुनहरा अवसर प्रदान किया है। जो विद्यार्थी काॅलेज में दाखिला लेने से वंचित रह गए हैं। वे अब 12 दिसंबर तक दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही वे मनपसंद काॅलेजों का भी चयन कर सकते हैं। उच्चतर शिक्षा विभाग ने काॅलेजों में सीटें रिक्त रहने पर ही विद्यार्थियों को दाखिला लेने का यह अवसर प्रदान किया है।
बता दें कि सोनीपत में जिलेभर के काॅलेजों में सात हजार से अधिक सीटों पर प्रथम वर्ष के अंतर्गत दाखिला प्रक्रिया करीब दो माह तक जारी रही। विभाग की तरफ से यह दाखिला प्रक्रिया 5 दिसंबर को बंद कर दी गई थी। दो मेरिट लिस्ट और चार ओपन काउंसलिंग जारी होने के बाद भी प्रदेश भर के अनेक कालेजों में यूजी कोर्स की सीटें खाली रह गई हैं। इन सीटों को भरने के लिए ही उच्चतर शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों को दाखिला लेने का एक ओर अवसर प्रदान किया र्है। जिसका विद्यार्थी लाभ उठाकर काॅलेज में अपना दाखिला सुनिश्चित करवा सकते हैं।
दाखिले का एक ओर अवसर प्रदान किया
उच्चतर शिक्षा विभाग ने काॅलेज में दाखिले से वंचित रहे विद्यार्थियों को दाखिले का एक ओर अवसर प्रदान किया है। अब विद्यार्थी 12 दिसंबर तक काॅलेज में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। विभाग द्वारा यह निर्णय काॅलेजों में सीटें रिक्त रहने के चलते लिया है। इससे दाखिला लेने से वंचित रहे विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। विद्यार्थी काॅलेज जाकर अपने दस्तावेज जमा करा रजिस्ट्रेशन करवा दाखिला ले सकते हैं। - डा. बीके गर्ग, प्राचार्य, हिंदू कालेज, सोनीपत
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS