Admission In ITI : आईटीआई में छह चरणों के बाद भी नहीं भरी सीटें, सातवें चरण में भी होंगे ऑन द स्पॉट दाखिले

Admission In ITI : आईटीआई में छह चरणों के बाद भी नहीं भरी सीटें,  सातवें चरण में भी होंगे ऑन द स्पॉट दाखिले
X
सोनीपत जिले में 13 आईटीआई हैं, जिनमें मौजूदा समय में तकरीबन 30 फीसदी सीटें खाली हैं। इसीलिए सातवें चरण की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है। यह प्रक्रिया 19 अक्टूबर से शुरू होकर 30 अक्टूबर तक जारी रहेगी।

सोनीपत। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा आईटीआई में अब सातवें चरण की दाखिला प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है। पांच चरण की सामान्य और छठे चरण में ऑन द स्पॉट दाखिला प्रक्रिया अपनाने के बावजूद आईटीआई में सीटें रिक्त होने के चलते सातवें चरण की ऑन द स्पॉट प्रक्रिया अपनाई जाएगी। जिले में 13 आईटीआई हैं, जिनमें मौजूदा समय में तकरीबन 30 फीसदी सीटें खाली हैं। इसीलिए सातवें चरण की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है। यह प्रक्रिया 19 अक्टूबर से शुरू होकर 30 अक्टूबर तक जारी रहेगी।

उदाहरण के लिए बता दें कि सोनीपत आईटीआई में 988 में से 124 सीटें अभी भी रिक्त हैं। दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया जुलाई माह में शुरू की गई थी, जो अगस्त तक जारी रही। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 14 अक्तूबर तक चली छह चरणों की दाखिला प्रक्रिया में 864 सीटों पर दाखिले हुए हैं। जबकि 124 सीटें अभी भी रिक्त पड़ी हैं। जिले की अन्य 12 आईटीआई में भी रिक्त सीटों की संख्या अधिक है। रिक्त सीटों पर दाखिले करने के लिए विभाग ने सातवां चरण शुरू करने का निर्णय लिया है। शेड्यूल के अनुसार 17 अक्तूबर को पोर्टल पर ट्रेडों में पड़ी रिक्त सीटों की सूची जारी की जाएगी। रिक्त सीटें पर आवेदन करने के लिए 19 अक्तूबर से पोर्टल खोला जाएगा। 30 अक्तूबर तक ऑन द स्पॉट दाखिला प्रक्रिया के तहत दाखिले दिए जाएंगे।


इस बार नए विद्यार्थी कर सकते हैं आवेदन

शेड्यूल के अनुसार जिन विद्यार्थियों ने अभी आईटीआई में दाखिले के लिए आवेदन नहीं किया है। ऐसे विद्यार्थी भी 19 से 29 अक्तूबर तक आवेदन कर ऑन द स्पॉट दाखिला प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे। ऑन द स्पॉट दाखिला प्रक्रिया 30 अक्तूबर तक जारी रहेगी। इसके लिए रोजाना नई मेरिट लिस्ट बनेगी। जिसमें शामिल विद्यार्थियों को उसी दिन दाखिला दिया जाएगा।

17 अक्टूबर से सातवें चरण की दाखिला प्रक्रिया के लिए शेड्यूल जारी किया है। विभिन्न ट्रेड्स में रिक्त पड़ी सीटों की सूची जारी की जाएगी। उसके बाद 19 से ऑन द स्पॉट दाखिला प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यह दाखिला प्रक्रिया 30 अक्तूबर तक जारी रहेगी। नए विद्यार्थी भी आवेदन कर दाखिला प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। - विक्रम सिंह, प्राचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सोनीपत

Tags

Next Story