स्नातक की खाली सीटें पर एडमिशन के लिए 29 अक्टूबर तक करवा सकते हैं पंजीकरण

सोनीपत। महाविद्यालयों में स्नातक के विषयों के लिए खाली सीटों को देखते हुए फिर से दाखिले की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने पोर्टल खोलते हुए उन विद्यार्थियों को राहत दी है, जो स्नातक में दाखिला लेना चाहते हैं, लेकिन समय पर आवेदन नहीं कर पाए। स्नातक के प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष तीनों के लिए 29 अक्टूबर तक पोर्टल खुला रहेगा। 10 दिनों के लिए पोर्टल खोलते हुए विभाग ने दाखिलों के लिए आवेदन मांगें हैं। इच्छुक विद्यार्थी को दाखिले की प्रक्रिया पूरी करते हुए 31 अक्टूबर तक फीस जमा करवानी होगी।
बता दें कि उच्चतर शिक्षा निदेशालय की तरफ से 1 अगस्त से स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला प्रक्रिया शुरू की गई थी। जिसके तहत आठ अगस्त तक आवेदन प्रक्रिया चली। उसके बाद 12 अगस्त को पहली मेरिट लिस्ट व 19 अगस्त को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की गई थी। दाखिला प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद महाविद्यालयों में करीब 50 फीसदी से अधिक सीटें खाली रह गई गई थी। जिसे देखते हुए 26 अगस्त को ओपन काउंसिलिंग के लिए पोर्टल खोला गया। ओपन काउंसिलिंग की अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित की गई थी, लेकिन दाखिलों की स्थिति को देखते हुए इस तिथि को 3 सितंबर तक बढ़ा दिया था और 5 सितंबर तक फीस जमा की गई। इसके बाद भी महाविद्यालयों में 35 से 40 फीसदी तक सीटें रिक्त रह गई थी। उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने 12 सितंबर को एक बार फिर चार दिन के लिए पोर्टल खोला। फिर भी सभी सीटों पर दाखिला नहीं हो पाया था। महाविद्यालय प्रबंधन उच्चतर शिक्षा निदेशालय से पोर्टल खोलने की मांग कर रहे थे। जिसे देखते हुए एक बार फिर पोर्टल खोला गया है।
20 से 25 फीसदी सीटें हैं खाली
जिले के अधिकतर महाविद्यालयों में 20 से 25 फीसदी सीटें रिक्त हैं। ऐसे में विद्यार्थियों के पास 19 से 29 अक्तूबर तक ऑनलाइन पंजीकरण करवाने का समय है। विद्यार्थियों को फीस जमा करवाने के लिए 31 अक्तूबर तक का समय दिया गया है। इस दौरान स्नातक प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष के विद्यार्थी भी फीस जमा करवाकर दाखिला सुनिश्चित कर सकते है।
शुरू हो गए अवकाश, फिर भी खुलेंगे कॉलेज
दिवाली त्योहार को देखते हुए महाविद्यालय में बुधवार से दिवाली अवकाश शुरू हो गया है, जो 25 अक्तूबर तक रहेंगे। हालांकि कुछ महाविद्यालयों ने वीरवार व शुक्रवार को महाविद्यालय खोलने का निर्णय लिया है। हालांकि इस दौरान केवल दाखिलों से संबंधित कार्य ही होगा। इसके लिए स्टाफ सदस्यों की ड्यूटी लगाई गई है। उसके बाद 26 अक्तूबर से कॉलेज खुलेंगे।
स्नातक पाठ्यक्रम में प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष में दाखिलों के लिए पोर्टल खोल दिया है। विद्यार्थी इसका लाभ उठा सकते हैं। हमारे पास करीब 40 ऐसे विद्यार्थियों की लिस्ट हैं, जो अब तक दाखिले से वंचित हैँ। इन सभी को फोन कर पोर्टल खुलने की जानकारी दे दी गई है। महाविद्यालय में दिवाली अवकाश शुरू हो गया है। हालांकि दाखिले के लिए दो दिन और स्टाफ सदस्यों की ड्यूटी लगाई है। नए विद्यार्थी 29 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जबकि फीस जमा करवाने के लिए 31 अक्तूबर तक का समय दिया गया है। - प्रो. एसके जावा, प्राचार्य, हिंदू महाविद्यालय, सोनीपत
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS