ITI Admission 2022 : आईटीआई में दाखिला प्रक्रिया अंतिम चरण में लेकिन आधी से ज्यादा सीटें खाली

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में दाखिला प्रक्रिया लगभग अंतिम चरण में है। चौथी यानी अंतिम लिस्ट कल वीरवार को जारी होगी, लेकिन अभी तक आधी सीटों पर भी दाखिला नहीं हो पाया है। कुल 652 में से 316 सीटों पर ही दाखिला हो सका है। फिलहाल 336 सीटें खाली हैं। ऐसे में निर्धारित शेड्यूल के बाद भी दाखिला प्रक्रिया चलने की संभावना है।
दरअसल, झज्जर रोड स्थित इलाके की मुख्य आईटीआई में इस दफा 19 ट्रेड, 29 यूनिट की कुल 652 सीटें हैं। इन सीटों के लिए 30 जुलाई को आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी। लगभग तीन हजार विद्यार्थियों ने आवेदन किया। पहली मेरिट लिस्ट 24 अगस्त को जारी हुई, जिसमें 308 विद्यार्थियों का नाम आया। फिर दो सितंबर को जारी दूसरी लिस्ट में 98 विद्यार्थियों को तो 13 सितंबर को जारी हुई तीसरी लिस्ट में 122 विद्यार्थियों को मौका मिला। यानी तीनों काउंसलिंग में नाम तो 528 विद्यार्थियों का आया लेकिन दाखिला कराने में मंगलवार सुबह तक 316 विद्यार्थियों ने ही रुचि दिखाई। अभी आधी सीटें भी नहीं भर पाई हैं। कुल 336 सीटें रिक्त हैं। तीसरी मेरिट लिस्ट के बाद बची खाली सीटें डिस्पले की जा चुकी हैं। अब 22 सितंबर को चौथी यानी आखिरी लिस्ट जारी होगी।
अभी तक के आदेशानुसार, दाखिला प्रक्रिया 26 सितंबर तक चलनी है। हालातों को देखें तो अंतिम तिथि तक सभी सीटों का भरना मुश्किल प्रतीत हो रहा है। हालांकि आईटीआई स्टाफ की मानें तो चौथी सूची काफी बड़ी आएगी। इसके बाद ओपन काउंसलिंग भी हो सकती है। लिहाजा सीटें भरने में ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी। बता दें कि पिछले साल भी दाखिला प्रक्रिया के दौरान ऐसी ही स्थिति नजर आई थी। तब भी निर्धारित चार चरणों के बाद प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई थी, तब कहीं जाकर सीटें भरी। इस दफा भी विभाग ऐसा ही कदम उठा सकता है। आईटीआई की प्रिंसिपल गीता सिंह का कहना है कि विद्यार्थी दाखिला ले रहे हैं। हमारी तरफ से भी लगातार विद्यार्थियों को जागरूक किया जा रहा है। अभी एक मेरिट लिस्ट आनी बाकी है। इसके बाद विभाग जो भी कदम उठाता है, उसका पालन होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS