रेवाड़ी : Indira Gandhi University में प्रवेश प्रक्रिया शुरू

रेवाड़ी : Indira Gandhi University में प्रवेश प्रक्रिया शुरू
X
12वीं पास युवा इसके लिए 6 से 18 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन (Online Application) कर सकते हैं। पहली कट लिस्ट 20 अगस्त, दूसरी 26, तीसरी 31 अगस्त और जरूरत पड़ी तो चौथी कट लिस्ट 3 सितंबर को जारी होगी।

हरिभूमि न्यूज: रेवाड़ी

इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी (Indira Gandhi University) मीरपुर में पांच वर्षीय एमकॉम ऑनर्स इंटीग्रेटेड कोर्स एवं बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी (बीएचएमसीटी) में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 12वीं पास युवा इसके लिए 6 से 18 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन (Online Application) कर सकते हैं।

पहली कट लिस्ट 20 अगस्त, दूसरी 26, तीसरी 31 अगस्त और जरूरत पड़ी तो चौथी कट लिस्ट 3 सितंबर को जारी होगी। इन तारीखों के बीच की अवधि मेरिट लिस्ट में चयनित विद्यार्थियों के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से अपनी फीस जमा करवाने के लिए उपलब्ध रहेगी। प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित विवरणिका (इनफॉरमेशन ब्रोशर) एवं विस्तृत दिशानिर्देश विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने विश्वविद्यालय शैक्षणि विभाग (यूटीडी) एवं संबंधित कॉलेजों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर कोर्स के अंतिम वर्ष की सभी परीक्षाएं 18 अगस्त से आयोजित करने का निर्णय लिया है। जिसकी डेटसीट जल्द जारी कर दी जाएगी।



Tags

Next Story