स्किल कोर्स के लिए सुनहरा मौका : श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू

गुरुग्राम : श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए विभिन्न स्किल कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गयी है। प्रवेश के लिए विद्यार्थी डी.वॉक/डिप्लोमा/बी.वॉक/बी.बी.ए. कार्यक्रम के लिए 15 मई एवं पीजी डिप्लोमा/एम.वॉक/एमबीए/एम.टेक के लिए 10 जून से आवेदन कर सकते हैं।
कुलपति राज नेहरू ने बताया कि विश्वद्यिालय में विद्यार्थी विभिन्न स्किल कोर्सेज में प्रवेश ले सकते हैं। जिसमे विद्यार्थी कुल 35 कोर्सेज से लगभग 800 सीटों पर आवेदन कर सकते हैं। जिसमे मुख्य तौर पर स्किल फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से बी वॉक मेकाट्रोनिक्स, बीवॉक मैकेनिकल मैन्युफैक्चरिंग, बीवॉक प्रोडक्शन टूल एंड डाई मैन्युफैक्चरिंग, बीवॉक रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन, बीवॉक मैकेनिकल मैन्युफैक्चरिंग, बीवॉक सोलर टेक्नोलॉजी, डीवॉक इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक्स, डीवॉक मैकेनिकल मैन्युफैक्चरिंग, बी. टेक, एम.टेक के लिए आवेदन कर सकते है।
वहीं स्किल फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च से बीवॉक मैनेजमेंट फाइनेंसियल सर्विसेज, बीवॉक मैनेजमेंट- बीपीएम एंड एनालिटक्सि, बीबीए रिटेल मैनेजमेंट, एमवॉक मैनेजमेंट बैंकिंग एंड फाइनेंस, एमवॉक एंटरप्रेन्योरशिप, एमवॉक मैनेजमेंट एचआरएम, डिप्लोमा फूूड प्रोडक्शन एंड ट्रेडिशनल स्वीट्स, एमबीए, एमबीए बिजनेस एनालिटिक्स के कोर्सेज उपलब्ध हैं।
स्किल फैकल्टी ऑफ एप्लाइड साइंसेज एंड हयूमैनिटिज से बीवॉक मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी, बीवॉक पब्लिक सर्विसेज, एमवॉक जीओ- इन्फार्मेटिक्स, एमवॉक पब्लिक हेल्थ, डिप्लोमा फॉक आर्ट बंचारी, डिप्लोमा जर्मन भाषा, डिप्लोमा योग, डिप्लोमा जापानी भाषा, डिप्लोमा इंग्लिश भाषा,डिप्लोमा ग्राफिक्स एंड कम्युनिकेशन डिजाइन एवं पीजी डिप्लोमा क्रिमिनल फॉरेंसिक में प्रवेश ले सकते हैं। स्किल फैकल्टी ऑफ एग्रीकल्चर से बीवॉक एग्रीकल्चर एवं एमवॉक एग्रीकल्चर के कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं।
राज नेहरू ने बताया कि विश्वद्यिालय के सभी कोर्सेज सीखो और कमाओ की पद्धति पर आधारित हैं। वद्यिार्थी पढ़ाई के साथ-साथ वजीफा भी प्राप्त कर सकते हैं। सभी कोर्सेज इंडस्ट्रीज के साथ मिलकर चलाए जा रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS