हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में दाखिला प्रक्रिया शुरू, इस बार कई नए कोर्सों की शुरुआत

हरिभूमि न्यूज : महेंद्रगढ़
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय में उपलब्ध स्नातक व स्नातकोत्तर की 1670 सीटों पर दाखिले केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीयू-सीईटी) 2021 के आधार पर होंगे। सीयूसीईटी-2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया सोमवार 16 अगस्त से शुरू हो चुकी है और इच्छुक अभ्यर्थी आगामी एक सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के बाद स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए आगामी 15, 16, 23 व 24 सितम्बर, 2021 को कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने नए शैक्षणिक सत्र में दाखिले हेतु इच्छुक आवेदकों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय नई शिक्षा नीति को केंद्र में रखते हुए विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रयासरत है। दाखिला प्रक्रिया के संबंध में विश्वविद्यालय के सीयू-सीईटी के नोडल ऑफिसर डॉ. फूल सिंह ने बताया कि इस बार सीयू-सीईटी-2021 का आयोजन शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के द्वारा किया जा रहा है। इस परीक्षा के अंतर्गत 12 केंद्रीय विश्वविद्यालय शामिल हो रहे हैं। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय इस बार विश्वविद्यालय इंटिग्रेटेड बीएससी एमएससी भौतिकी, रसायन विज्ञान व गणित की शुरूआत कर रहा है। विश्वविद्यालय स्नातक कोर्स के लिए 458, स्नातकोत्तर कोर्स के लिए 1122 तथा इंटिग्रेटेड बीएससी एमएससी पाठ्यक्रमों में 90 सीटों के लिए दाखिले करेगा। प्रवेश परीक्षा हेतु इच्छुक आवेदक व उनके अभिभावक आनलाइन कर सकते हैं। इसके अलावा आवदेक हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की वेबसाइट से भी प्रवेश परीक्षा के लिए पाठ्यक्रमों एवं आवेदन से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
-दाखिला कार्यक्रम
1. ऑनलाइन आवेदन -01 सितम्बर, 2021 तक
2. फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि -02 सितम्बर, 2021
3. परीक्षा का प्रारूप -कंप्यूटर आधारित परीक्षा
4. प्रवेश परीक्षा -15, 16, 23 व 24 सितम्बर, 2021
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS