संस्कृति मॉडल स्कूलों में शुरू हुई दाखिला प्रक्रिया, 20 तक होंगे रजिस्ट्रेशन...

हरिभूमि न्यूज.भिवानी
सरकार द्वारा शुरू किए गए मॉडल संस्कृति स्कूलों (Model Sanskriti Schools) में मंगलवार को रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हुई। शहर के सेठ किरोड़ीमल मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पहले ही दिन अभिभावकों व विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में खासी रूचि दिखाई।
अभिभावकों व विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए स्कूल की तरफ से हेल्प डेस्ट कक्षा वाइज स्थापित किए गए हैं। जहां पर विद्यार्थियों की डाक्यूमेंट की जांच कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। सरकारी स्कूलों में ऐसा पहली बार होगा जब विद्यार्थियों का एडमिशन मेरिट के आधार पर होगा इसलिए विद्यार्थियों के बीच दाखिला लेने की होड़ लगी हुई है। पहले दिन स्कूल की कक्षा छठी में 26, नौवीं में 45 तथा 11 में प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन किए गए हैं। स्कूल प्राचार्या सविता घनघस ने कहा कि अभिभावकों व विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
यह रहेगा शैड्यूल
स्कूल प्राचार्या सविता घनघस ने बताया कि मंगलवार से कक्षा पहली, छठी, नौ वीं व 11वीं में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया 20 अप्रैल तक चलेगी तथा इसके बाद जितने भी विद्यार्थियों के दाखिले के लिए फार्म आएंगे उनके आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी तथा 26 अ्रप्रैल को मेरिट के आधार पर इसे चस्पाया जाएगा तथा उसके बाद दाखिला प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी।
इस प्रकार रखी गई है सीटों की संख्या
उन्होंने बताया कि कक्षा पहली में 30, कक्षा छठी में 35 35 विद्यार्थियों के दो सेक्शन बनाए गए हैं। इसी प्रकार कक्षा नौ वी के लिए चार सेक्शन बनाए गए हैं जिनमें एक सेक्शन में 40 विद्यार्थी बैठ पाएंगे। इसी प्रकार उन्होंने बताया कि कक्षा 11वीं के लिए आर्ट संकाय के लिए पांच सेक्शन प्रत्येक सेक्शन में 40 विद्यार्थी, साइंस सेक्शन के लिए तीन तथा कामर्स के लिए दो सेक्शन निर्धारित किए गए हैं।
इन डाक्यूमेंट की पड़ेगी आवश्यकता
उन्होंने बताया कि जो नए विद्यार्थी आ रहे हैं उन्हें अपने साथ आधार कार्ड, जिस स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं वहां से एसएलसी, बर्थ सर्टिफिकेट, परिवार पहचान पत्र, जाति प्रमाण पत्र, फोटो साथ लाने होंगे ताकि उन्हें बार बार डाक्यूमेंट की कमी के चलते परेशानी का सामना न करना पड़े।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS