ITI Admission : महिला आईटीआई में अब शेष बची रिक्त सीटों पर ओपन काउंसिलिंग से होंगे दाखिले

कुरुक्षेत्र। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महिला आईटीआई के प्रधानाचार्य देव किशन बताया कि आईटीआई (ITI) में चार चरणों की दाखिला प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। अब शेष बची रिक्त सीटों पर ओपन काउंसिलिंग (Open Counselling) के तहत दाखिला दिया जाएगा। इसके लिए निदेशालय की ओर से शेडयूल जारी कर दिया गया है। ओपन काउंसलिंग की प्रक्रिया 25 अगस्त 2023 तक चलेगी। वही रिक्त सीटों के विवरण को पोर्टल व संस्थानों में प्रदर्शित कर दिया गया है।
ओपन काउंसिलिंग के दौरान उन विद्यार्थियों को भी दाखिले का अवसर दिया जाएगा,जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है। ऐसे विद्यार्थी 25 अगस्त 2023 तक अपना फार्म भर सकते है। इसी के आधार पर रोजाना संस्थानों में मेरिट लिस्ट लगाकर दाखिले दिए जाएगे। विद्यार्थी मूल दस्तावेजों के साथ संस्थान में पहुंच कर ओपन काउंसलिंग में शामिल हो सकते है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महिला कुरुक्षेत्र में विभिन्न ट्रेड में दाखिला चल रहा है, जिसमें कटाई-सिलाई, कढ़ाई, कोपा, हेयर एंड स्किन केयर, ड्राफ्ट्समैन सिविल, ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल शामिल है। ऑन द स्पॉट दाखिले के लिए रिक्त सीटों का विवरण प्रदर्शित कर दिया गया है, इसके उपरांत 25 अगस्त तक रैंक या मेरिट काट बनाए जाएंगे और 26 अगस्त तक फीस जमा होगी तथा सीट आवंटित की जाएंगी। दाखिले से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी लेने के लिए कंप्यूटर अनुदेशक भूपिन्द्र सिंह से प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक संपर्क कर सकते है।
ये भी पढ़ें- शर्मनाक करतूत : कपूत साबित हुआ इकलौता बेटा, वृद्ध मां-बाप को बेरहमी से पीटा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS