Agniveer Bharti 2022 : अग्निवीर भर्ती रैली के लिए एडमिट कार्ड वैबसाइट पर अपलोड, ऐसे डाउनलोड करें अभ्यर्थी

रोहतक : स्थानीय सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक कर्नल दीपक ने बताया कि अग्निवीर भर्ती रैली के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवाने वाले अभ्यर्थी सेना की वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। सेना भर्ती कार्यालय द्वारा अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। एडमिट कार्ड पर भर्ती रैली के लिए दौड़ में भाग लेने की तिथि अंकित की गई है।
कर्नल दीपक ने बताया कि अभ्यर्थियों द्वारा गत 5 अगस्त से 3 सितम्बर तक अग्निवीर भर्ती रैली के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवाया गया था। ऐसे सभी अभ्यर्थी सेना की वेबसाइट- पर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों द्वारा पंजीकृत की गई ई-मेल आईडी पर भी सूचना अपलोड की गई है। एडमिट कार्ड पर अंकित तिथि के अनुसार ही अभ्यर्थी भर्ती रैली की दौड़ में भाग ले सकते हैं। अभ्यर्थी उच्च क्वालिटी पेपर (साईज-ए4) पर अपने एडमिट कार्ड प्रिंट करें। यदि कोई अभ्यर्थी एडमिट कार्ड में हेराफेरी करते पाया गया तो उसे भर्ती में दौड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी तथा ऐसे अभ्यर्थियों को पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा।
दलाल व धोखेबाजों से रहें सावधान
भर्ती निदेशक कर्नल दीपक ने बताया कि सेना में भर्ती नि: शुल्क की जाती है। कोई भी अभ्यर्थी किसी दलाल या धोखेबाज के बहकावे में न आएं तथा ऐसे व्यक्तियों से सावधान रहें। अभ्यर्थी भर्ती के दौरान नशीली दवाओं के प्रयोग से बचें तथा फर्जी दस्तावेज पेश न करें। इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए सेना की वेबसाइट पर देखी जा सकती है। यदि किसी अभ्यर्थी को भर्ती रैली से संबंधित कोई समस्या है तो वे स्थानीय भर्ती कार्यालय में आ सकते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थी दूरभाष संख्या-01262-253431, फैक्स संख्या- 01262-268568 तथा हेल्पलाइन नम्बर-8901384998 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS