हरियाणा पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए रोडवेज बसों की एडवांस बुकिंग शुरू

हरिभूमि न्यूज : नारनौल
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सात व आठ अगस्त को ली जाने वाली हरियाणा पुलिस (पुरुष) कांस्टेबल भर्ती के मद्देनजर रोडवेज डिपो नारनौल द्वारा हिसार के लिए स्पेशल बसें चलाई जाएंगी। इन बसों के लिए एडवांस बुकिंग चार अगस्त बुधवार से शुरू हो गई गई है। इच्छुक परीक्षार्थियों को बस स्टैंड जाकर आने व जाने दोनों तरफ की बुकिंग करानी होगी।
उल्लेखनीय है कि आगामी सात अगस्त और आठ अगस्त को हरियाणा पुलिस में मेल कांस्टेबल की नियुक्ति के लिए सभी जिलों में प्रतिदिन सुबह व शाम दो शिफ्टों में परीक्षाओं होंगी। इसके लिए चार अगस्त से एडवांस बुकिंग शुरू की जाएगी। बस अड्डा इंचार्ज द्वारा इच्छुक यात्री से आने व जाने का किराया लेकर रसीद दी जाएगी। बस दोनों तरफ की बुकिंग होने व पर्याप्त सवारियां लेने के बाद बस स्टैंड से रवाना होगी। हिसार का करीब 180 रुपये किराया लगता है।
कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा जिले में 31 केंद्रों पर होनी है। अनुसूचित जाति के परीक्षार्थियों की रात्रि ठहराव के लिए अनुसूचित जाति, जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ ने मालवीय नगर में बने डॉ. भीमराव अंबेडकर कोचिंग सेंटर, पुस्तकालय एवं छात्रावास में परीक्षार्थियों के लिए फ्री ठहराव की व्यवस्था की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS