वाहन चालकों को सलाह : धुंध में सफर के दौरान रहें सतर्क, पुलिस प्रशासन भी हुआ अलर्ट

कुरुक्षेत्र। बेशक अभी धुंध पड़ना शुरू नहीं हुई है। बावजूद इसके जिले की मुख्य सड़कों पर से निर्माण आदि सामग्री को हटाने के लिए प्रशासन पूरी तरह चौकस हो गया है। प्रशासन व नेशनल हाईवे अथारिटी ने आगामी दिनों में धुंध से बचाव के लिए ठोस कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। पुलिस द्वारा लोगों को भिन्न-भिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। पुलिस विभाग द्वारा स्कूल कॉलेजों व अन्य शिक्षण सस्थाओं में जाकर विद्यार्थियो को सड़क दुर्घटनाओं से होने वाले दुष्परिणामों बारे बताया जा रहा है। अकेले पुलिस ही सड़क दुर्घटनाओं को कम नहीं कर सकती जब तक देश का हर नागरिक जागरूक ना हो। सड़क दुर्घटना को गंभीरता से लेना चाहिए, क्योंकि ज्यादातर मौतें लापरवाही के ही कारण होती हैं। सड़क दुर्घटनाओं के कई कारण हो सकते हैं। लोग उचित रूप से यातायात निदेर्शों और नियमों का पालन नहीं करते हैं और इसलिए इसका परिणाम गंभीर चोटों और मौतों के रूप में सामने आता है। ड्राइविंग या वाहन का उपयोग करते समय प्रत्येक व्यक्ति को निर्देश और नियमों का पालन करना चाहिए। इन दिनों युवाओं के बीच बाइक क्रेज बढ़ रहा है इसलिए उन्हें नियमों का पालन करना चाहिए जैसे हेलमेट पहनना और गति सीमा पर अंकुश रखना। कार का उपयोग करते समय हमें सीट बेल्ट का इस्तेमाल करना चाहिए और गति सीमा का पालन करना चाहिए।
उप पुलिस अधीक्षक यातायत नायब सिंह ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सर्दी के मौसम अपने निजी वाहनों पर रेडियम टेप लगाएं क्योकि इससे पीछे वाले वाहन चालक को पता चल जाता है कि उसके आगे कोई अन्य वाहन चल रहा है। उन्होने कहा कि ठंड के मौसम में कोहरे के कारण सड़क हादसों के मामले बढ़ जाते हैं। कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो जाती है और गाड़ी एकदम सामने आने के बाद दिखाई पड़ती है। उप पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी वाहन चालको को समय-समय पर यातायात नियमों बारे जागरुक किया जाता है ।
कोहरे के दौरान क्या करें
> यातायात के सभी नियमों को हर हाल में पालन करें एवं कोहरे के दौरान यथासंभव यात्रा करने से बचें ।
> इंडिकेटर का लगातार प्रयोग करें ।
> घने कोहरे में सड़क पर दायी तरफ पेंटेड रोड मार्क और डिवाइडर के आधार पर आगे बढ़ें । वाहन पर रेडियम स्टीकर जरूर लगाएं ।
> कोहरे में आगे जा रहे वाहन से अपने वाहन की दूरी रखें ।
> वाहन में फॉग लाइट जरूर लगवाएं ।
> लिंक मार्ग से हाई-वे पर जाते वक्त सड़क के दोनों ओर जरूर देखें ।
कोहरे के दौरान क्या ना करें
वाहन कभी बीच सड़क पर रोककर खड़ा न करें। ओवरलोड वाहन न चलाएं। वाहन की रफ्तार ज्यादा तेज न रखें। वाहन चलाते वक्त चालक बात न करें। क्षमता से ज्यादा समय तक वाहन न चलाएं। नशा सेवन कर वाहन न चलाएं। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें।
वाहनों पर नि:शुल्क लगाई रिफ्लेक्टर टेप
आरटीए सचिव उर्मिल श्योकंद ने कहा कि परिवहन आयुक्त हरियाणा व जिला उपायुक्त कुरुक्षेत्र के आदेशानुसार धुंध में होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए आरटीए विभाग कुरुक्षेत्र द्वारा जिला कुरुक्षेत्र में विभिन्न वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने का काम किया गया। इस दौरान ट्रांसपोर्ट नगर, अनाज मंडी, सब्जी मंडी में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों, थ्री व्हीलर, रिक्शा, ई-रिक्शा, रेहड़ी, सडक के किनारे खड़े पोल व आवारा पशुओं के गले में रिफ्लेक्टर टेप लगाने का अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ सभी चालकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरुक करते हुए जानकारी दी गई कि धुंध के दौरान अपने वाहन को सडक के किनारे न खड़ा करें और न ही वाहन को ऑवरटेक करें। आपने वाहन के इंडिगेटर व फॉग लाईट का प्रयोग करें, ताकि धुंध में होने वाली दुर्घटनाओं को बचाया जा सके। सभी वाहनों को रिफ्लेक्टर टेप बिल्कुल निशुल्क लगाई गई और यह रिफ्लेक्टर टेप लगाने का अभियान लगातार जारी रहेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS