जिला बार एसोसिएशन झज्जर के प्रधान बने अधिवक्ता अजीत सोलंकी, बहादुरगढ़ में सत्यवान राठी अध्यक्ष बने

जिला बार एसोसिएशन झज्जर के प्रधान बने अधिवक्ता अजीत सोलंकी, बहादुरगढ़ में सत्यवान राठी अध्यक्ष बने
X
प्रधान पद पर अजित सोलंकी को 351, जितेंद्र खत्री को 256, यशवीर को 207 और भारत भूषण शर्मा को मात्र 15 वोट मिले।

जिला बार एसोसिएशन झज्जर के चुनाव में एक बार फिर अधिवक्ता अजीत सोलंकी के सिर पर चौधर का ताज सज गया है। उन्होंने पूर्व प्रधान जितेंद्र खत्री को 95 वोटों से हराया। अजित सोलंकी चौथी बार जिला बार एसोसिएशन झज्जर के प्रधान बने है। पिछली दफा वह जितेंद्र खत्री से चुनाव हार गए थे। प्रधान पद पर अजित सोलंकी, जितेंद्र खत्री, यशवीर कडौधा व भारत भूषण शर्मा चुनाव लड़ रहे थे।

प्रधान पद पर अजित सोलंकी को 351, जितेंद्र खत्री को 256, यशवीर को 207 और भारत भूषण शर्मा को मात्र 15 वोट मिले। इसी पद पर दो वोट को रद्द किया गया है। वहीं उप-प्रधान पद पर इस बार जीत का सेहरा संदीप डबास के सिर पर सजा है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी मीना कादियान को 345 मतों से पराजित किया। संदीप डबास को 539 व दूसरे नंबर पर रही मीना कादियान को 189 मत हासिल हुए। जबकि योगेश वत्स तीसरे नंबर पर रहे, उन्हें केवल 97 मत ही मिल पाए।महासचिव पद पर इस बार तीन अधिवक्ताओं के बीच मुकाबला रहा। लेकिन जीत की बाजी भूपेंद्र कादियान ने मारी। भूपेंद्र कादियान को 460 वोट हासिल हुए। उन्होंने रविंद्र सैनी को 246 मतों से पराजित किया। रविंद्र सैनी को 214 व तीसरे नंबर पर रहे संदीप सोलंकी को 154 मतों से ही संतोष करना पड़ा। जबकि जिला बार एसोसिएशन झज्जर में ज्वाईंट सैके्रटरी हरजीत गुलिया व खजांची पद पर दीपक यादव को पहले ही सर्व सम्मति से चुना जा चुका है। उधर, चुनाव को लेकर दिनभर बार परिसर में गहमा-गहमी का माहौल रहा। अजित सोलंकी के जीतने पर उनके समर्थकों ने मिठाई बांटकर और एक दूसरे को गले लगाकर खुशी का इजहार किया।

वहीं बहादुरगढ़ बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के लिए शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न हो गए। कुल 617 सदस्यों में से 581 वकीलों ने अपने मत का प्रयोग किया। विक्रम छिल्लर को 76 मतों से हराकर सत्यवान राठी अध्यक्ष बने, जबकि सुनील राठी को 62 वोटों से हराकर कुलदीप सैनी उपाध्यक्ष चुने गए। वहीं जितेंद्र दलाल को 107 वोटों से हराकर रविन छिल्लर सचिव चुने गए। इंदू राठी को 45 वोटों से हराकर पूजा सहसचिव और संदीप राठी को 35 वोटों से हराकर विजय छिल्लर लाइब्रेरियन एवं कोषाध्यक्ष चुने गए। चुनाव अधिकारी सुरेंद्र लोहचब ने शुक्रवार देर सायं परिणामों की घोषणा की। करीब 94 प्रतिशत मतदान अधिवक्ताओं की बार एसोसिएशन की राजनीति में रुचि दर्शाता है। बार के तमाम वरिष्ठ सदस्यों ने उम्मीद जताई कि नई कार्यकारिणी भेदभाव को भूलकर ईमानदारी से अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा का प्रयास करेंगे।

Tags

Next Story