कुरुक्षेत्र से कनाडा गए एडवोकेट शुभांकर बवेजा बने बैरिस्टर एंड सॉलिसिटर

कुरुक्षेत्र से कनाडा गए एडवोकेट शुभांकर बवेजा बने बैरिस्टर एंड सॉलिसिटर
X
कनाडा में कुरुक्षेत्र के रहने वाले एडवोकेट शुभांकर बवेजा बैरिस्टर एंड सॉलिसिटर बन गए। कांग्रेस नेता एडवोकेट मधुसूदन बवेजा के पुत्र शुभांकर बवेजा ने बैरिस्टर एंड सॉलिसिटर की परीक्षा पास कर यह कामयाबी हासिल की। शुभांकर के बैरिस्टर एंड सॉलिसिटर बनने के बाद से पूरे परिवार में खुशी की लहर है। ओथ सेरेमनी क्रिसमस फेस्टिवल के बाद होगी।

Kurukshetra : कनाडा में कुरुक्षेत्र के रहने वाले एडवोकेट शुभांकर बवेजा बैरिस्टर एंड सॉलिसिटर बन गए। कांग्रेस नेता एडवोकेट मधुसूदन बवेजा के पुत्र शुभांकर बवेजा ने बैरिस्टर एंड सॉलिसिटर की परीक्षा पास कर यह कामयाबी हासिल की। शुभांकर के बैरिस्टर एंड सॉलिसिटर बनने के बाद से पूरे परिवार में खुशी की लहर है। ओथ सेरेमनी क्रिसमस फेस्टिवल के बाद होगी।

बता दें कि शुभांकर बवेजा पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट चंडीगढ़ में वकालत का पेशा 2013 से कर रहे थे। कोरोना काल में कनाडा में वकालत करने का मन बनाया और इसके लिए ऑनलाइन वकालत के पेपर पास किए व पीआर के लिए अपनी पत्नी के साथ अप्लाई किया। इनकी पत्नी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से एमटेक कंप्यूटर साइंस से गोल्ड मेडलिस्ट रही है। इनकी पत्नी अशिमा डावर बवेजा को कनाडा कंपनी से मैनेजर की पोस्ट के साथ पीआर मिली और दोनों मई 2022 को कनाडा चले गए। शुभांकर ने लॉ काउंसिल मैम्बरशिप के लिए एग्जाम दिया और वीरवार को आए परिणाम में वे सफल घोषित हुए। शुभांकर बवेजा की शिक्षा डीएवी स्कूल व कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय से हुई है। शुभांकर बवेजा के पिता पेशे से एक सफल वकील है और माता उद्योग विभाग हरियाणा में ऑफिसर है। मधुसूदन बवेजा एक कांग्रेस नेता, समाजसेवी एवं कई धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए है। शुभांकर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने स्कूल अध्यापकों व विधि विभाग तथा वकालत के गुरु जन के साथ-साथ अपने माता पिता व पत्नी को दिया। उन्होंने कहा कि इस मुकाम तक पहुंचने में उनकी पत्नी ने हर कदम पर भारत में व कनाडा में पूरा साथ दिया। कनाडा में रह कर अपनी मातृ भूमि व भारत का नाम रोशन करेंगे। उनका मनोबल माता पिता व बहन- जीजा के साथ-साथ गुरुजनों व जज साहिबान व कुरुक्षेत्र बार ने खूब बढ़ाया, जिसके चलते वह यहां तक पहुंचा।

यह भी पढ़ें - Kurukshetra : जनसंवाद में 2 घंटे देरी से पहुंचे डीईओ व बीईओ, राज्यमंत्री ने कारण बताओ नोटिस करने के दिए निर्देश

Tags

Next Story