उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मिले अफगानी छात्र, मदद का आश्वासन

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मिले अफगानी छात्र, मदद का आश्वासन
X
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अफगानी स्टूडेंट्स को परेशानी नहीं आने दी जाएगी, राज्य सरकार द्वारा इनके लिए रहने-खाने आदि का इंतजाम तुरंत करवा दिए जाएगा।

रोहतक : अफगानिस्तान के मौजूदा हालातों के बीच हरियाणा में पढ़ने वाले अफगानी छात्रों की परेशानियों को लेकर राज्य के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हर संभव मदद का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि अफगानी स्टूडेंट्स को परेशानी नहीं आने दी जाएगी, राज्य सरकार द्वारा इनके लिए रहने-खाने आदि का इंतजाम तुरंत करवा दिए जाएगा। बुधवार को रोहतक में इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल की अगुवाई में अफगानी छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से मिला था। इस दौरान उन्होंने उप मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपते हुए अपनी समस्याओं से अवगत करवाया।

अफगानिस्तान संकट के दौरान भारत में पढ़ने वाले अफगानी विद्यार्थियों की मदद के लिए छात्र संगठन इनसो ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम हरियाणा के सभी जिलों में विश्वविद्यालय व जिला प्रशासन के साथ-साथ चंडीगढ़ व दिल्ली में भी ज्ञापन सौंपे हैं। अफगानी छात्रों के लिए शिक्षण संस्थानों में रहने-खाने सहित तमाम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग प्रशासन से की ।

मदद करना ही उद्देश्य

छात्र देशी हों या विदेशी। विद्यार्थी की मदद करना ही हमारे संगठन का उद्देश्य है। परेशान अफगानी छात्रों के लिए ही हेल्पलाइन जारी की थी और उनकी बात सरकार तक पहुंचाई। प्रदीप देशवाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष इनसो

Tags

Next Story