40 साल में मिला न्याय : सुप्रीम कोर्ट ने परिवार को जमीन पर दिलवाया कब्जा, गेहूं की फसल पर चले ट्रैक्टर

40 साल में मिला न्याय : सुप्रीम कोर्ट ने परिवार को जमीन पर दिलवाया कब्जा, गेहूं की फसल पर चले ट्रैक्टर
X
लगभग 40 साल से इस जमीन का केस कोर्ट में चल रहा था। लेकिन अब सुप्रिम कोर्ट ने इस मामले में अतिंम फैसला सुनाया और पात्र परिवार को जमीन पर कब्जा दिलवाया गया। दूसरी पार्टी द्वारा इस खेत में गेहूं की फसल बोई गई थी।

हरिभूमि न्यूज : नरवाना ( जींद )

बुधवार की प्रशासन द्वारा सुप्रीम कोर्ट ( Supreme court ) के आदेश पर लगभग 40 साल बाद कान्हा खेड़ा गांव में बड़ी कार्रवाई करके एक परिवार को उनकी खेतों की लगभग साढे़ चार एकड़ जमीन दिलवाइ गई। नायब तहसीलदार वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि लगभग 40 साल से इस जमीन का केस कोर्ट में चल रहा था। लेकिन अब सुप्रिम कोर्ट ने इस मामले में अतिंम फैसला सुनाया और पात्र परिवार को जमीन पर कब्जा दिलवाया गया। दूसरी पार्टी द्वारा इस खेत में गेहूं की फसल बोई गई थी।

जिसे प्रशासन के आदेश पर तीन ट्रैक्टरों की सहायता से नष्ट कर दिया गया। वहीं प्रशासन की बड़ी कार्रवाई की चर्चाएं भी क्षेत्र में हो रही है क्योंकि लगभग 40 साल पहले स्वर्गीय हरि सिंह ने इस जमीन को लेकर कोर्ट में केस किया था। लम्बे समय तक इस जमीन का केस कोई में चलता रहा और अंत में मामला सुप्रिम कोर्ट में पहुंचा। इसी शिकायत हरि सिंह का तो स्वर्गवास हो गया। जिसके बाद अब उसके बेटे परमिल व बलिन्द्र को न्याय मिला। परिवार के सदस्यों ने कहा कि भले ही हमारे पिता इस दुनिया में नहीं रहे। लेकिन उन्होंने हमें न्याय के लिए लड़ना सिखाया। उन्हीं के संघर्ष के कारण आज शांतिपूर्ण तरीके से हमें अपनी मां समान जमीन प्राप्त हुई।

Tags

Next Story