हिसार : तीन बार स्थगित होने के बाद आखिरकार जिला परिषद के आरक्षण का निकाला गया ड्रा

हिसार : तीन बार स्थगित होने के बाद आखिरकार जिला परिषद के आरक्षण का निकाला गया ड्रा
X
अनुसूचित जाति वर्ग के लिए वार्ड 1, 2, 5, 13, 19, 24, 29 आरक्षित किया गया है। एससी वर्ग के लिए आरक्षित किए गए वार्डों में से वार्ड 2, 13 और 24 एससी वर्ग की महिलाओं के लिए रिजर्व रहेगा।

हिसार। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त उत्तम सिंह की मौजूदगी में आखिरकार जिला परिषद के 30 वार्डों में से अनुसूचित जाति, पिछडे वर्ग-ए व महिलाओं के आरक्षण का लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में निकाला गया।

ड्रा की पर्चियां गांव डोभी की बच्ची इशिका द्वारा निकाली गई। अनुसूचित जाति वर्ग के लिए वार्ड 1, 2, 5, 13, 19, 24, 29 आरक्षित किया गया है। एससी वर्ग के लिए आरक्षित किए गए वार्डों में से वार्ड 2, 13 और 24 एससी वर्ग की महिलाओं के लिए रिजर्व रहेगा। इसके अलावा पिछड़े वर्ग ए के लिए वार्ड 4, 15 और 20 को आरक्षित किया है। सामान्य वर्ग में महिलाओं के लिए वार्ड 7, 9, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 26 व 28 को आरक्षित किया गया है।

उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि जिला परिषद के वार्डों के आरक्षण का ड्रा हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियम, 1994 के नियम 5, हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन अधिनियम 1994 की धारा 120, हरियाणा पंचायती राज अधिनियम संशोधन की अधिसूचना तथा महानिदेशक, विकास एवं पंचायत विभाग की नवीनतम जारी हिदायतों के अंतर्गत आरक्षण का ड्रा निकाला गया।

यहां बात दे कि जिला परिषद के वार्डों के ड्रा के लिए इससे पहले तीन बार तिथि घोषित की गई लेकिन उसे हर बार स्थगित कर दिया गया था।

Tags

Next Story