बजट के बाद सीएम खट्टर ने विधायकों, मंत्रियों और अफसरशाही को करवाया डिनर, हुड्डा भी हाेटल में देंगे पार्टी

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा में मंगलवार को हरियाणा का बजट पेश करने के बाद में सूबे के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खुश नजर आए और उन्होंने पुरानी परंपरा के अनुसार बतौर वित्तमंत्री अपने सरकारी आवास पर रात्रिभोज का आयोजन किया था। जिसमें सत्तापक्ष के विधायकों, मंत्रियों, अफसरशाही के साथ-साथ में विपक्षी विधायकों को भी बुलाया गया था।
बजट पेश करने के बाद में गुलाबी ठंड के दौरान चंडीगढ़ स्थित सीएम की सरकारी कोठी पर पुराने गीतों की धुन बजा रहे कलाकार इस आयोजन में चार चांद लगा रहे थे। इस दौरान उत्साहित सीएम ने तमाम अफसरों के साथ में मुलाकात की व खासतौर पर एफडी से जुड़े अफसरों एसीएस टीवीएसएन प्रसाद व उनकी टीम की पीठ थपथपाई, इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि एफडी में चार के स्टाफ में 180 से ज्यादा महिलाएं काम कर रहीं हैं, जिन्होंने इस बजट को तैयार करने में अहम योगदान दिया है।
मुख्यमंत्री ने बजट पेश करने वाली टीम और अफसरों को रात्रिभोज के साथ-साथ में सीएम आवास परिसर में एक लाइब्रेरी के उद्घाटन कार्यक्रम में भी बुलाया हुआ था। इसमें सीएम आवास पर इंतजार करने वालों औऱ खाली वक्त में अफसर भी किताबों का आनंद ले सकते हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बतौर वित्त मंत्री तीसरे साल के बजट को लेकर जहां कुछ रीजनल इलेक्ट्राेनिक मीडिया के लोगों से रात्रि में ही बातचीत की वहीं दूसरी तरफ उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं के इस बजट में खास योगदान के कारण ही हमने महिला दिवस पर यह बजट पेश किया है।
महिला अफसरों कर्मियों के साथ में चला फोटो का दौर
बजट पेश होने के बाद रात्रिभोज में शामिल होने आईं महिला अफसरों, महिला कर्मियों, वित्त विभाग की अफसरों कर्मियों के साथ में सीएम का काफी देरी तक फोटो, सेल्फी लेने का सिलसिला जारी रहा। ग्रुपों में महिलाओं ने बारी बारी से काफी देर तक फोटो कराएं। इस दौरान सीएम भी मुस्कुराहट के साथ में जमे रहे और अंत तक किसी को भी नाराज नहीं किया।
नेता विपक्ष हुडडा की ओर से भी रात्रि भोज का आयोजन
नेता विपक्ष और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की ओर से भी चंडीगढ़ शहर के एक नामी होटल में बुधवार की रात को रात्रिभोज का आयोजन किया गया है। जिसमें हुड्डा ने अपनी पार्टी के विधायकों के साथ-साथ में सत्तापक्ष के नेताओं को भी निमंत्रण दिया है। इसके अलावा कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के साथ साथ में पूर्व मंत्री सभी को बुलाया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS