घर वालों को बेहोश कर नगदी और जेवर लेकर किशोरी प्रेमी संग फरार

घर वालों को बेहोश कर नगदी और जेवर लेकर किशोरी प्रेमी संग फरार
X
किशोरी के पिता की शिकायत पर थाना किला पुलिस ने किशोरी को साथ ले जाने वाले युवक पर केस दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।

पानीपत। पानीपत की थाना किला क्षेत्र की एक कालोनी निवासी किशोरी अपने पड़ोसी युवक के साथ घर से चली गई। वह घर से 65 हजार रुपये की नगदी, तीन तोले सोने से बने जेवर और 40 तोले चांदी से बने गहने ले गई। परिजनों को शक है कि युवक के कहने पर किशोर नगदी व सोने और चांदी से बने जेवर साथ ले गई है। किशोरी के पिता की शिकायत पर थाना किला पुलिस ने किशोरी को साथ ले जाने वाले युवक पर केस दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।

शिकायकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसकी तीन बेटियां हैं। सबसे छोटी बेटी 17 साल की है। मंगलवार रात को बेटी ने परिवार वालों को सब्जी में नशीली गोलियां मिलाकर खिला दी। बुधवार सुबह नौ बजे उनकी आंखें खुली तो उनकी बेटी घर में नहीं थी और सामान बिखरा हुआ था। घर से पैसे व गहने भी गायब थे। पड़ताल करने पर पता चला कि पड़ोसी युवक भी रात से गायब है। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।

Tags

Next Story