सावधान! कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बीपीएल परिवार के पास आ रहे मैसेज, लोगों में फ्रॉड का डर

जेपी भारद्वाज : महेंद्रगढ़
इस समय देश व प्रदेश में कोरोना के कारण लोग भारी परेशानी से गुजर रहे हैं। लोग अपने परिवार को बचाने के लिए सरकारी गाइडलाइन के अनुसार अपने-अपने घरों में रह रहे हैं। दोपहर बाद तो शहर की गली, मोहल्लों व बाजार में सन्नाटा छा जाता है। गरीब तबके के लोग जो दिनभर कमाते हैं तो शाम को उनका घरों का चूल्हा जलता है। ऐसे में गरीब लोगों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं कुछ शरारती या ठग गिरोह के लोग नए तरीके से ठगी करके पैसे कमाने के चक्कर में हैं। जबकि लोगों को अपनी जान बचाने के सिवाए कुछ दिखाई नहीं देता।
कोरोना के बाद एक नए तरीके से लोगों को ठगने का धंधा शुरू हो गया है। वैसे तो काफी समय से यह ठगी का धंधा फल फूल रहा है और साइबर सेल भी इन ठगों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। अब ऐसा ही कुछ नया ठगी का मामला क्षेत्र के लोगों के सामने आ रहा है। कोरोना पाजिटिव हो चुके बीपीएल परिवारों के पास एक मैसेज आ रहा है। जिससे बीपीएल परिवार के लोग परेशान हो गए हैं। उनके पास एक मैसेज आ रहा है कि आपको सरकार की तरफ से उपयुक्त सहाया दी जाएगी। आप अपने आधार कार्ड के नंबर या परिवार पहचान आईडी दस्तावेज भेजने के लिए एक मोबाइल नंबर नामजद पर एसएमएस सेंड कर दें। जिससे इन परिवार के लोगों को डर बना हुआ है कि इन नंबरों पर अपने दस्तावेज सेंड करे या ना करें। हालांकि सरकार ने बीपीएल परिवारों के पाजिटिव मरीजों का सारा खर्चा वहन करने का ऐलान किया हुआ है, मगर लोगों का कहना है कि प्रशासन की तरफ से इस प्रकार का कोई नोटिस उनके पास नहीं आया है वे करें तो क्या करें। कुछ लोगों ने इन नंबरों पर आई भेज दी है उनको डर सता रहा है कि उनके साथ कोई गलत तो नहीं होगा।
एक पीड़ित ने बताया कि उन्होंने समाचार पत्रों में जरूर इस प्रकार पढ़ा है कि बीपीएल परिवार के लोगों को अगर कोरोना हो जाता है तो सरकार की तरफ से उनकी मदद की जाएगी। लेकिन इस प्रकार के अलग से कोई मोबाइल नंबर देकर जरूरी दस्तावेज की मंगवाता है तो उस व्यक्ति पर कैसे भरोसा किया जा सकता है।
यह आता है बीपीएल परिवार के सदस्य के मोबाइल पर लिखा हुआ
मैसेज में संक्रमित व्यक्ति का नाम लिखा होता है। इसके बाद लिखा हुआ होता है कि आप इस डेट तक कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उपयुक्त सरकारी सहायता प्राप्त करने के लिए संक्रमित व्यक्ति का आधार नंबर या परिवार पहचान आईडी निम्न फॉमेंट में 7419865000 पर एसएमएस करें।
केस एक : गांव बुचोली निवासी संदीप ने बताया कि उसके पिता ओम प्रकाश 10 मई कोे कोरोना पॉजिटिव आए थे। 23 मई को उसके पास एक मैसेज आया, उसमें लिखा था कि आप कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसलिए उपयुक्त सरकारी सहायता प्राप्त करने के लिए संक्रमित व्यक्ति का आधार नंबर, परिवार आईडी बताएं गए मोबाई नंबर 7419865000 पर एक एसएमएस करें। तो उनके पास परिवार पहचान आईडी सेंड कर दी। अब डर लग रहा है कि यह गलत तो नहीं कर दी।
केस दो : बुचोली के ही सुनील कुमार ने बताया कि 10 मई को कोरोना संक्रमित था और 23 को उसके पास एसएमएस आया। उसमें लिखा था कि आप कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसलिए आपकी उपयुक्त सरकारी सहायता प्राप्त करने के लिए संक्रमित व्यक्ति का आधार नंबर या परिवार पहचान आईडी निम्न मोबाइल नंबर 7419865000 पर सेंड कर दो। उनके पास बताए नंबरो पर एसएमएस में परिवार पहचान आईडी भेज दी।
केस तीन : गांव डूलाना वासी विनोद ने बताया कि उसकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट 11 मई को आई थी। बीते दिन उसके पास एक मैसेज आया कि आप कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आपको उपयुक्त सरकारी सहायता प्रदान करने के लिए संक्रमित व्यक्ति का आधार नंबर या फैमिली आईडी इन नंबरों 7419865000 पर एसएमएस करने के बारे में कहा। इसे सरकार की तरफ से सहायता समझ कर अपना आधार नंबर इस नंबर पर भेज दिया है।
क्या कहते है एसएमओ
इस बारे में नागरिक अस्पताल के एसएमओ डा. कंवर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस प्रकार की उनके पास कोई गाइडलाइन नहीं आई है। अगर सरकार की तरफ से कोई गाडडलाइन आएगी तो फार्म भरवाएं जाएंगे। अगर किसी की मृत्यु भी हुई है तो उसकी डेथ सर्टिफिकेट लगाई जाएगी और जो भी जरूरी दस्तावेज हैं वो लगाए जाएंगे। इस प्रकार के मैसेज फेक हो सकते हैं इससे सावधानी बरतें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS