सोनीपत नगर निगम में विवाद के बाद बड़े स्तर पर तबादले, डीएमसी सहित दो सीएसआई का ट्रांसफर

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत
सोनीपत शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर काफी दिनों से विवाद की स्थिति बनी हुई थी। चार दिनों से बकायदा शहर की सरकार यानि पार्षद नगर निगम कार्यालय में धरने पर बैठे रहे। गुरुवार को पार्षदों का धरना उठा और उसके बाद विवाद पर विराम लग गया। जेबीएम ने 48 घंटें में अपना एक्शन प्लान सबमिट करने की बात कबूली। वहीं अपने कार्यक्षेत्र को स्पष्ट किया। दूसरी ओर पार्षदों ने भी सफाई व्यवस्था के आश्वासन के बाद धरना छोड़कर अपना-अपना काम शुरू कर दिया। लेकिन इसी बीच सोनीपत नगर निगम में धड़ाधड़ तबादले हो गए। नगर निगम सोनीपत दो चीफ सैनेंटरी ऑफिसर (मुख्य सफाई निरीक्षक) सहित निगम के डिप्टी म्यूनिसिपल कमीश्नर (उप-आयुक्त) का भी तबादला कर दिया गया।
डिप्टी कमीश्नर का तबादला जहां गुरुवार देर शाम को ही कर दिया गया था, वहीं दो मुख्य सफाई निरीक्षकों के तबादलों के आदेश शुक्रवार को जारी किए गए हैं। हालांकि तबादलों के पीछे की वजह को प्रशासकीय कारणों का नाम दिया गया है, लेकिन जानकारों का मानना है कि हाल के दिनों में सफाई व्यवस्था को लेकर उठा बवाल ही इन तीनों तबादलों की मुख्य वजह है। खैर, वजह चाहे जो भी हो, लेकिन निगम में तीन अधिकारियों के एक-साथ तबादले होने के कारण निगम में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। पार्षदों के खेमें में अलग चर्चाएं हैं, वहीं अधिकारियों और कर्मचारियों के खेमें में अलग। लेकिन इतना तय है कि सफाई व्यवस्था को लेकर चले हंगामे का असर काफी समय तक रहेगा।
सीएसआई भेजा फरीदबाद, डीएमसी को पंचकूला
अर्बन लोकल बॉडी डिपार्टमेंट की ओर से गुरुवार देर शाम आदेश जारी करते हुए सोनीपत नगर निगम के डिप्टी म्यूनिसिपल कमीश्नर (डीएमसी) अपूर्वा चौधरी का तबादला कर दिया गया था। विभाग के प्रधान सचिव द्वारा जारी पत्र में उन्हें विभाग के डायरेक्टर के कार्यालय में एडजस्ट किया गया है। पत्र में तबादले की वजह प्रशासकीय बताई गई है। इसके साथ ही अपूर्वा चौधरी की तनख्वाह एमसी रोहतक से दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। दूसरी ओर शुक्रवार को शाम के समय विभाग के डायरेक्टर ने डीके बेहरा के निर्देशों के तहत चीफ सैनेंटरी आॅफिसर (सीएसआई) सतेंद्र, जितेंद्र, सतपाल सिंह के भी तबादले किए गए हैं। सतेंद्र को जहां चरखीदादरी भेजा गया है, वहीं जितेंद्र और सतपाल सिंह को फरीदाबाद भेजा गया है। सभी तबादले आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होंगे। इन तीनों सीएसआई में से जितेंद्र पानीपत तैनात था, जबकि सतेंद्र और सतपाल सिंह सोनीपत नगर निगम में थे।
सफाई व्यवस्था का बवंडर ले गया
नगर निगम में चार अधिकारियों के तबादले के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है। बताया जा रहा है कि सफाई व्यवस्था को लेकर उठा बवंडर ही चारों अधिकारियों को ले गया। क्योंकि जिस तरह से चार दिनों तक पार्षद धरने पर बैठे रहे और विवाद शांत करवाने की कोशिश नहीं हुई। उसी वजह से अधिकारियों पर गाज गिरना तय था। लेकिन जिस तेजी से विभाग के उच्चाधिकारियों ने कार्रवाई की है, उससे स्पष्ट है कि उच्च अधिकारी भी शहर में साफ-सफाई को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं करना चाहते।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS