पत्नी से तलाक के बाद पिता ने मासूम बेटे को दी यातनाएं, शरीर पर मिले चोट और बीड़ियों से दागने के निशान

पत्नी से तलाक के बाद पिता ने मासूम बेटे को दी यातनाएं, शरीर पर मिले चोट और बीड़ियों से दागने के निशान
X
सीडब्ल्यूसी द्वारा मासूम की काउंसलिंग करवाई गई तो उसने बताया कि उसका पिता प्रवीण उसे चप्पलों से पीटता है। बीड़ी जला कर उसके शरीर पर दागी जाती है।

हरिभूमि न्यूज : जींद

पत्नी से तलाक लेने के बाद पति द्वारा अपने मासूम बेटे को यातना देने का मामला सामने आया है। सीडब्ल्यूसी द्वारा मासूम की गई काउंसलिंग के बाद आरोपित पिता के खिलाफ सिविल लाइन थाना पुलिस ने मारपीट करने तथा 75 जेजे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अर्बन एस्टेट निवासी प्रवीण का उसकी पत्नी से तलाक हो चुका है। अदालत ने सात वर्षीय बेटे की कस्टडी पिता प्रवीण को दी थी। गत पांच सितंबर को बच्चे की मां उससे मिलने के लिए पहुंची थी। जब वह अपने बेटे से मिली तो उसके शरीर पर चोट के तथा बीडिय़ों से दागने के निशान दिखाई दिए। जिसकी शिकायत महिला ने सिविल लाइन थाना पुलिस तथा सीडब्ल्यू से की। सीडब्ल्यूसी द्वारा मासूम की काउंसलिंग करवाई गई तो उसने बताया कि उसका पिता प्रवीण उसे चप्पलों से पीटता है। बीड़ी जला कर उसके शरीर पर दागी जाती है।

जिसके बाद सीडब्ल्यूसी ने मासूम का मेडिकल परीक्षण करवाया जिसमें मासूम को चोट के निशानों की पुष्टि हुई। साथ ही सामने आया कि मासूम को पिता परिवार की तरफ से भावनात्मक रूप से परेशान भी किया जाता है। जिस पर सीडब्ल्यूसी ने पुलिस कार्रवाई की सिफारिश सिविल लाइन थाना पुलिस से की। पुलिस ने आरोपित पिता प्रवीण के खिलाफ मारपीट करने, 75 व 82 जेजे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी दिनेश ने बताया कि सीडब्ल्यूसी कमेटी ने आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की थी। जिसके आधार पर पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Tags

Next Story