फेयरवेल पार्टी के बाद 12वीं के छात्रों में स्कूल के बाहर चली लाठियां, कई गाड़ियों के शीशे भी तोड़े

फेयरवेल पार्टी के बाद 12वीं के छात्रों में स्कूल के बाहर चली लाठियां, कई गाड़ियों के शीशे भी तोड़े
X
गुरुग्राम के सेक्टर 50 के एक नामी स्कूल में कक्षा 12वीं के छात्रों की विदाई पार्टी थी। पार्टी के बाद छात्रों के दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया।

हरिभूमि न्यूज : गुरुग्राम

यहां सेक्टर 50 स्थित एक नामी निजी स्कूल में फेयरवेल पार्टी के बाद छात्रों के दो समूह में जमकर मारपीट हुई। स्कूल परिसर के बाहर छात्रों ने लाठियों से कार पर हमला किया और कार के शीशे तोडऩे के साथ छात्रों पर हमला किया। यहीं नहीं छात्रों ने बवाल काटते हुए समीप ही खड़ी अन्य कारों को भी क्षति पहुंचाई गई। मामले में पुलिस ने तीन छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।

सेक्टर 50 के एक नामी स्कूल में कक्षा 12वीं के छात्रों की विदाई पार्टी थी। पार्टी के बाद दो चचेरे भाई स्कूल से बाहर आ रहे थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि उनके ही एक सहपाठी के साथ दो अन्य छात्र मारपीट कर रहे हैं। दोनों भाईयों ने अपने सहपाठी को बचाने के लिए हस्तक्षेप किया। जिसके बाद दोनों गुटों के बीच संघर्ष हुआ। झगड़ा बढ़ता हुआ देखकर एक भाई अपनी कार में बैठकर जाने लगा। इस दौरान दूसरे गुट के छात्र ने अन्य छात्रों को बुला लिया और स्कूल के निकट छात्रों की कार को रोक लिया और लाठियों से हमला किया। उन्होंने चचेरे भाई को कार से बाहर खींच लिया और खिडक़ी के शीशे क्षतग्रिस्त कर दिए। उन्होंने सर्विस रोड पर खड़ी कुछ अन्य हाई एंड कारों को भी क्षतग्रिस्त कर दिया। आसपास के लोगों ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत किया।

मामले में सेक्टर 56 थाना पुलिस ने धारा 147, 149, 323, 341, 427, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया और कार्रवाई शुरु कर दी। छात्रों में हुए इस बवाल पर पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन का कहना है कि शिकायत मिलने पर पुलिस ने तीन छात्रों पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Tags

Next Story