मोदी कैबिनेट के बाद अब टीम मनोहर मेंं फेरबदल की सुगबुगाहट तेज

केंदीय मंत्री समूह में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बड़े बदलाव के बाद में अब हरियाणा में भी बदलाव को लेकर अटकलों का दौर शुरु हो गया है। वीरवार को चंडीगढ़ में सीएम ने राज्य के मंत्रिमंडल में बदलाव को लेकर कहा कि यह सारा कुछ राजनीतिक फैसले का हिस्सा होता है, उन्हें सार्वजनिक तौर पर नहीं बताया जाता।
कुल मिलाकर प्रदेश मंत्रिमंडल में बदलाव की चर्चाएं काफी समय से चल रहीं हैं। इस बीच सीएम भी कईं बार दिल्ली के दौरे कर केंद्रीय नेताओं के साथ में मुलाकात कर चुके हैं। उनमें भले ही देश के प्रधानमंत्री हों, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हों या फिर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सभी से लंबी चर्चा और मुलाकातों का सिलसिला चल चुका है। लेकिन हमेशा ही सीएम ने इस तरह की बातों पर विराम लगाने का काम किया और एक सप्ताह पहले दिल्ली दौरों का अर्थ नहीं निकाले जाने की अपील मीडिया से की थी । लेकिन वीरवार को उन्होंने इसे एक सियासी ऱणनीति का हिस्सा होने की बात कहकर संकेत दे दिए हैं कि राज्य सरकार में भी अंदर ही अंदर कुछ ना कुछ पक रहा है।
कुल मिलाकर हरियाणा सचिवालय के साथ साथ सियासी गलियारों में अब हरियाणा में बदलाव की चर्चा धीरे धीरे जोर पकड़ रहीं हैं। इस क्रम में राज्य मंत्रिमंडल में भी कुछ नए चेहरों को शामिल किए जाने और कुछ के विभागों में बदलाव की संभावनाओं से भी इनकार नहीं किया जा सकता।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS