सोनीपत : कार में जलने से नहीं हुुई थी डेयरी संचालक की मौत, साथियों ने ही हत्या करके लगाई थी आग, ऐसे खुला राज

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत
गांव कुमासपुर-नांदनौर रोड पर मेहंदीपुर के डेयरी संचालक राकेश उर्फ फुलकवार की जान हादसे में नहीं गई थी। उसके ही तीन साथियों ने उस पर हमला कर कार में डालकर जला दिया था। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड से पर्दा उठा दिया है। आरोपितों के साथ राकेश का शराब के नशे में झगड़ा हो गया था। बाद में एक आरोपित ने उसकी कार को डंपर में टक्कर मारी तो उसने थप्पड़ मार दिया था। जिसके बाद वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें मुरथल निवासी देवेंद्र व मूल रूप से बुटाना फिलहाल मयूर विहार सोनीपत निवासी अंजीत है। दोनों को तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है।
गांव कुमासपुर-नांदनौर रोड पर 26 दिसंबर, 2021 को सुबह एक जली हुई कार में व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव मिला था। सुबह ग्रामीण खेतों की तरफ गए तो जली कार देखकर राई थाना पुलिस को अवगत कराया था। पुलिस ने जांच के बाद कार के नंबर के आधार पर शव की पहचान गांव मेहंदीपुर के राकेश उर्फ फुलकंवार के रूप में हुई थी। वह गांव में ही दूध की डेयरी चलाता था। पता लगा था कि वह 25 दिसंबर, 2021 की शाम को मुरथल में एक शादी समारोह में शामिल होने अपनी आई-20 कार से गया था। बाद में उसका कंकाल जली हुई कार में चालक सीट पर पड़ा मिला था। कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त था। परिजनों ने हादसा होने व कार में आग लगने के चलते मौत होने की आशंका जताई थी। पुलिस ने भाई राजकुमार के बयान पर सडक हादसे में मौत का मुकदमा दर्ज कर लिया था।
26 दिसंबर, 2021 को सुबह जली हुई कार में मिला था क्षत-विक्षत शव
शादी में राकेश के साथ थे तीन अन्य युवक, यहीं से सुलझी गुत्थी
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता लगा कि मुरथल में शादी समारोह से राकेश के साथ तीन अन्य युवक भी थे। इनमें शराब पीने के बाद कहासुनी हुई थी। बाद में चारों राकेश की ससुराल नाहरी जाने के लिए निकले थे। कार में केवल एक ही कंकाल मिला था। पुलिस को पता लगा कि डीजे पर डांस करने को लेकर राकेश का उसके दोस्तों से विवाद भी हुआ था। बाद में मामला शांत होने पर चारों राकेश की कार में बैठकर उसकी ससुराल को चले थे। पुलिस ने उसकी कार में साथ गए युवकों से पूछताछ की, लेकिन वह घटनास्थल पर होने से इंकार करते रहे। इस पर पुलिस के साइबर टीम की मदद ली थी। साइबर टीम ने मोबाइल का डंप उठवाया। जिसमें चारों की मोबाइल लोकेशन रात में घटनास्थल की ही पाई गई। उसके बाद पुलिस ने मुरथल के देवेंद्र व उसके साथ अंजीत को गिरफ्तार कर लिया। उनका एक अभी फरार है।
राकेश ने मार दिया था थप्पड़
पुलिस ने आरोपित अंजीत व देवेंद्र को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उन्होंने पुलिस को बताया कि वह सभी शराब के नशे में थे। जब वह मुरथल से निकले तो कार को अंजीत चला रहा था। वारदात स्थल पर कार पहले से खड़े डंपर से टकरा गई। इस पर राकेश ने अंजीत को थप्पड़ मारकर कार के क्षतिग्रस्त होने पर नाराजगी जताई थी। इसको अंजीत और उसके साथी गुस्सा हो गए। पुलिस के अनुसार आरोपितों ने बताया कि उन्होंने राकेश का सिर पकड़कर कार के डेस्क बोर्ड में मार दिया। इस पर राकेश के मुंह व नाक से खून निकलने लगा और बेहोश हो गया। उसके हाथ-पैर भी ठंडे पड़ गए। इससे वह घबरा गए। उनको लगा कि अब राकेश मर जाएगा और वह हत्या के मामले में फसेंगे। इस पर तीनों ने कार से बाहर निकलकर राकेश को बाहर निकाल लिया। उन्होंने राकेश को चालक सीट पर बैठाकर कार में आग लगा दी और वहां से फरार हो गए। उन्होंने सोचा की कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से लोग समझेंगे कि कार किसी वाहन में टकरा गई और उससे आग लगने के कारण राकेश जिंदा जल गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS