खुशखबरी : NH 152-D के बाद हरियाणा में बनाए जाएंगे दो और HighWay, जानिए किन जिलों को मिलेगा फायदा

नेशनल हाईवे -152 डी के बाद हरियाणा को दो और हाईवे की साैगात मिलने जा रही है। पहला कैथल जिले के गुहला चीका से यमुनानगर तक एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जाएगा। दूसरा सोनीपत के गोहाना से सिवानी मंडी तक एक नया छह लेन का नेशनल हाईवे ( National Highway ) बनाया जाएगा।
गुहला चीका से यमुनानगर तक एक्सप्रेस-वे की सैंद्धांतिक मंजूरी केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा दी जा चुकी है। यूपी व उत्तराखंड जाने के लिए यह एक्सप्रेस-वे नए विकल्प के रूप में सामने आएगा। यह एक्सप्रेस-वे उत्तरी हरियाणा का नैकलेस होगा। सरकार द्वारा इस एक्सप्रेस-वे को बनाने का प्रस्ताव केंद्रीय सरकार को भेजा गया था। सरकार द्वारा इसकी सैंद्धांतिक मंजूरी दी जा चुकी है। नोर्थ हरियाणा के लिए यह एक्सप्रेस-वे नैकलेस जैसा होगा। इस हाईवे में चीका, पेहवा, कुरुक्षेत्र, लाडवा व यमुनानगर के अलावा इनके साथ लगते कई शहर एवं कस्बे कवर होंगे। यह एक्सप्रेस-वे जीटी रोड को क्रॉस करेगा।
हरियाणा के कैथल, जींद, हिसार, सिरसा और फतेहाबाद सहित कई अन्य जिलों को भी इस हाईवे का सीधा लाभ होगा। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जाने के लिए भी यह सड़क लोगों के लिए विकल्प बनेगी। साथ ही मध्य और उत्तर हरियाणा की भी बेहतर कनेक्टिविटी होगी। यह इस क्षेत्र की चिरलंबित मांग थी। इस एक्सप्रेस-वे के बनने से चीका क्षेत्र व्यापारिक दृष्टि से और भी अधिक उभरकर सामने आएगा। व्यापारियों के साथ-साथ किसानों, आम जन व प्रत्येक वर्ग का इस एक्सप्रेस-वे से आवागमन की और बेहतरीन सुविधा मिलेगी। यूपी व उत्तराखंड जाने का इस क्षेत्र के साथ-साथ अन्य क्षेत्र के लोगों को सीधा रास्ता मिलेगा और उनके समय की भी बचत होगी। उत्तर भारत के साथ बेहतरीन कनेक्टिविटी होगी और इसके साथ-साथ कई कस्बे भी इस एक्सप्रेस-वे से जुड़ेंगे।
संगरूर तक भी एक्सप्रेस-वे बनेगा
चीका से समाना होते हुए संगरूर तक भी एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जाएगा। इस एक्सप्रेस-वे के बनने से चीका क्षेत्र मालवा क्षेत्र से सीधा जुड़ जाएगा और चीका में विकास के साथ-साथ व्यापारिक दृष्टिकोण से भी नए अध्यायों का सूत्रपात होगा। दोनों एक्सप्रेस-वे के निर्माण से चीका की कनेक्टीविटी सीधा मालवा क्षेत्र के साथ-साथ यूपी व उत्तराखंड के साथ हो जाएगी, जिसका लाभ क्षेत्र की जनता को मिलेगा।
पीढल टटियाना बाईपास के लिए रजिस्टरी का कार्य प्रगति पर
चीका क्षेत्र को आवागमन के दृष्टि से और बेहतर बनाने हेतु एक दूरगामी योजना के तहत कार्य किया जा रहा है। पीढल से टटियाना तक बनने वाले बाईपास निर्माण के लिए रजिस्टरी का कार्य तेजी से चल रहा है। जल्द ही इस बाईपास का शिलान्यास किया जाएगा और यह बाईपास क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ कैथल से पंजाब जाने वाले लोगों के लिए बहुत बड़ी सौगात होगी। बाईपास निर्माण के बाद शहर में लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी। भारी वाहन इस बाईपास से आवागमन कर सकेंगे।
दूसरी परियोजना : गोहाना से सिवानी मंडी तक एक नया छह लेन का नेशनल हाईवे
वहीं सोनीपत के गोहाना से सिवानी मंडी तक एक नया छह लेन का नेशनल हाईवे ( National Highway ) बनाया जाएगा। यह हाईवे गोहाना के पास पानीपत रोड को और सिवानी मंडी के पास राजस्थान जाने वाले राजगढ़ रोड को जोड़ने का काम करेगा। यह हाईवे गोहाना, लाखनमाजरा व महम के बाहर से जाएगा। यह हाईवे शहरों और गांवों के बाहर से निकाला जाएगा, ताकि यातायात प्रभावित न हो और यात्रा को सुगम बनाया जा सके। गोहाना-महम मार्ग अलग से है, इसके अतिरिक्त यह छह मार्गीय हाईवे बनाया जाएगा।
राजस्थान से हरिद्वार के लिए रास्ता होगा छोटा
इस हाईवे के बनने से राजस्थान से हरिद्वार की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए रास्ता छोटा होगा और इसके बनने से यात्रियों व वाहन चालकों के समय की बचत हो सकेगी। महम से यह हाईवे तालु व धनाना गांव की ओर मूड़ जाएगा, जहां से सीधा सिवानी मंडी जाएगा। महम के पास से जहां 152 - डी हाईवे गुजर रहा है, वहीं महम के पास से हाईवे नंबर-9 भी गुजर रहा है। यहां से भिवानी - गोहाना हाईवे निकलता है। अब गोहाना से सिवानी मंडी तक नया राष्ट्रीय राजमार्ग बनेगा। जिसके बाद महम को चार हाईवे टच करेंगे। चार हाइवे के बीच स्थित महम कस्बे की जल्द ही दिल्ली के कनाट प्लेस से तुलना होने लगेगी। इन राष्ट्रीय राजमार्गों के गुजरने से महम हलके में विकास के रास्ते खुलेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS