अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाने के नियम हुए सख्त : ये परीक्षा पास करने के बाद ही अल्ट्रासाउंड कर सकेंगे डॉक्टर

पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय(PGIMS) द्वारा हरियाणा सरकार के आदेशानुसार मंगलवार को प्रदेशभर के एमबीबीएस चिकित्सकों (MBBS Doctors) के लिए कंपीटेंसी बेस्ड एसेसमेंट टेस्ट (सीबीएटी) परीक्षा का आयोजन करवाया गया। कुलपति डॉ. अनिता सक्सेना के मार्गदर्शन में परीक्षा काफी शांतिपूर्ण ढंग से पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित करवाई गई। यह कहना है पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. राकेश धनखड़ का।
सीबीएटी परीक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए डॉ. राकेश धनखड़ ने बताया कि मंगलवार को डीजीएचएस के आदेशानुसार यह लिखित परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित करवाई गई थी। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए 104 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था और करीब 99 उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के लिए 16 से 25 जून तक आवेदन मांगे गए थे। डॉ. राकेश धनखड़ ने बताया कि प्रदेशभर के जिन चिकित्सकों को एमबीबीएस पास किए हुए 15 साल से कम समय हुआ है और जिन्होंने छह माह की अल्ट्रासांउड की ट्रेनिंग ले रखी है वें अब यह परीक्षा पास करके अल्ट्रासांउड कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि कलैंडर ऑफ इवेंट के अनुसार आज उत्तर कुंजी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी, जिसके बाद 29 जून से 1 जुलाई तक उम्मीदवार अपनी यदि कोई आपत्ति है तो वह दर्ज करवा सकते हैं, जिसके बाद 6 जुलाई को इस परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। डॉ. धनखड़ ने बताया कि जो उम्मीदवार इस परीक्षा को पास करेंगे, उसके बाद उनका प्रैक्टिकल लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा का शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित करवाने के लिए सभी उम्मीदवारों की फोटोग्राफी व विडियोग्राफी करवाई गई है वहीं उडऩदस्तों का भी गठन किया गया था, जिन्होंने लगातार परीक्षा केंद्र का दौरा करके निरीक्षण। इस अवसर पर डॉ. बीएम वशिष्ठ, डॉ. राकेश मित्तल, सहायक रजिस्ट्रार बी.आर.शर्मा भी उपस्थित थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS