गर्लफ्रेंड से झगड़ा कर दो बच्चों के पिता ने लगाई फांसी, बनाया आत्महत्या का वीडियो

गर्लफ्रेंड से झगड़ा कर दो बच्चों के पिता ने लगाई फांसी, बनाया आत्महत्या का वीडियो
X
जाफर व उसकी पत्नी फैक्टरी में काम करते थे, वीरवार को जाफर घर पर ही रहा, जबकि उसकी पत्नी अपने दोनों बच्चों को लेकर फैक्टरी में काम पर चली गई थी।

पानीपत।

पानीपत की बत्रा कालोनी में किराये के कमरे में निवास कर रहे जाफर मूल निवासी पश्चिमी बंगाल ने फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। वहीं जाफर ने अपनी मौत के घटनाक्रम का वीडियो बनाया। फांसी लेने से पहले जाफर का कथित रूप से उसकी गर्लफ्रेंड के साथ वीडियो कॉल पर विवाद हुआ था, इसके बाद जाफर ने मौत को लगे लगा दिया।

पुलिस की जांच में पता चला कि जाफर व इसकी पत्नी फैक्टरी में काम करते थे, वीरवार को जाफर घर पर ही रहा, जबकि उसकी पत्नी अपने दोनों बच्चों को लेकर फैक्टरी में काम पर चली गई थी। इधर, जाफर के भाई नूरदीन ने अपने भाई की मौत के लिए उसकी कथित गर्लफ्रेंड को दोषी ठहराते हुए पुलिस से उसके खिलाफ जाफर को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज करने की मांग की है। जबकि पुलिस का कहना है कि जाफर मानसिक रूप से परेशान था, फिर भी पुलिस इस केस की हर पहलु से जांच कर रही है। पुलिस ने जाफर का मोबाइल फोन भी बरामद किया है, जिसमें जाफर द्वारा की गई आत्महत्या का वीडियो दर्ज है। वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद जाफर का शव उसके परिजनों को सौंप दिया। जाफर की मौत से उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।



Tags

Next Story