Admission In ITI : पहली मेरिट लिस्ट में सीट अलाटमेंट के बाद दूसरी काउसंलिंग में भाग लेने के लिए जमा करवानी होगी जुर्माना राशि

Admission In ITI : पहली मेरिट लिस्ट में सीट अलाटमेंट के बाद दूसरी काउसंलिंग में भाग लेने के लिए जमा करवानी होगी जुर्माना राशि
X
संबंधित विद्यार्थी ने यदि उस कोर्स में दाखिला नहीं लिया तो उसे दूसरी काउंसलिंग में भाग लेने के लिए 500 रुपये की राशि बतौर जुर्माना अदा करनी होगी। छात्राओं के लिए यह जुर्माना राशि 250 रुपये रखी गई है।

हरिभूमि न्यूज. कैथल

आईटीआई में किया जा रहा दाखिला कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग को मालामाल बनाएगा। विभाग के आदेशानुसार जिन विद्यार्थियों को पहली मेरिट लिस्ट में सीट अलाटमेंट हुइ थी लेकिन संबंधित विद्यार्थी ने यदि उस कोर्स में दाखिला नहीं लिया तो उसे दूसरी काउंसलिंग में भाग लेने के लिए 500 रुपये की राशि बतौर जुर्माना अदा करनी होगी। छात्राओं के लिए यह जुर्माना राशि 250 रुपये रखी गई है। हालांकि इससे पूर्व 2020 के दाखिलो में भी विभाग द्वारा यह जुर्माना राशि भरवाई गई थी। विभागीय आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो प्रदेश में 412 आईटीआई चलाए जा रहे हैं। इनमें से 172 राजकीय तथा 242 प्राइवेट आईटीआई शामिल हैं। इनमें विभाग द्वारा करीब 86036 सीटों पर दाखिला किया जा रहा है। विभाग द्वारा पहली मैरिट लिस्ट में करीब 60 प्रतिशत सीट अलाट की गई थी जिसमें से करीब 50 प्रतिशत सीटों पर ही दाखिला हुआ है।

18 से 20 अक्टूबर तक दूसरी आप्शन में करेंगे चयन

विभाग द्वारा 13 अक्टूबर को जारी की गई पहली मेरिट लिस्ट पर 16 अक्टूबर तक दस्तावेजों की जांच कर फीस जमा करवाते हुए दाखिले दिए गए थे। विभाग द्वारा 18 अक्टूबर को रिक्त सीट आनलाइन दर्शाई जाएंगी। इसके बाद 18 से 20 अक्टूबर तक पहली मैरिट लिस्ट में सीट अलाटमेंट न होने वाले विद्यार्थी तथा सीट अलाटमेंट उपरांत दाखिला न लेने वाले विद्यार्थी अपने कोर्स व आईटीआई में फेरबदल कर सकेंगे।

बिना जुर्माना के नहीं ओपन होगा आनलाइन फार्म

गौरतलब है कि विभाग द्वारा आनलाइन आवेदन के समय सभी अभ्यर्थियों को अपनी मनपसंद सीट व आईटीआई चयन के लिए 15 आप्शन दी गई थी। हालांकि अधिकतर विद्यार्थियों ने 15 की बजाय अपनी पसंद अनुसार कम ही कोर्स चयन किए। ऐसे में अधिकतर विद्यार्थियों ने 10 या 15 तक कोर्स चयन कर लिए। आनलाइन पोर्टल के माध्यम से विभाग ने मेरिट अनुसार इन विद्यार्थियों को कोर्स अलाट कर दिए लेकिन इन विद्यार्थियों ने संबंधित सीट पर दाखिला नहीं लिया। ऐसे विद्यार्थियों के लिए विभाग ने जुर्माना राशि लगाई है। युवाओं को 500 तथा युवतियों को 250 रुपये आनलाइन जुर्माना राशि अदा करने पर ही वे आनलाइन पोर्टल में दूसरी काउंसलिंग में भाग ले सकेंगे। यदि किसी विद्यार्थी द्वारा जुर्माना राशि अदा नहीं की गई तो वह दूसरी काउसंलिंग में भाग नहीं ले सकेगा।

दाखिला होने वाले कोर्सों का ही करें चयन : सतीश मच्छाल

राजकीय आईटीआई कैथल के प्रधानाचार्य सतीश मच्छाल ने बताया कि विद्यार्थी आनलाइन आवेदन में दाखिल होने वाले कोर्सों को ही चयन करें। जिन विद्यार्थियों ने सीट अलाटमेंट के बावजूद दाखिला नहीं लिया तो वे छात्र 500 तथा छात्राएं 250 रुपये प्रत्येक आनलाइन जुर्माना राशि अदा करने उपरांत ही दूसरी काउसंलिंग में भाग ले सकेंगे। दूसरी काउसंलिंग के लिए पोर्टल 18 से 20 अक्टूबर तक ओपन रहेगा। इसके उपरांत 22 को दूसरी मेरिट लिस्ट कम सीट अलाटमेंट जारी की जाएगी।

Tags

Next Story