पड़ोसी को मौत के घाट उतारने के बाद फौजी ने खुद को गोली मारी

पड़ोसी को मौत के घाट उतारने के बाद फौजी ने खुद को गोली मारी
X
घटना के बाद मौके पर डीएसपी विजय देसवास व एसएचओ विनय कुमार पहुंचे और लोगों से पूछताछ की। फिलहाल पुलिस (Police) मामले की जांच में जुटी हुई है।

हरिभूमि न्यूज : कनीना

गांव नौताना में मंगलवार को एक फौजी ने पड़ोस में रहने वाले युवक को गोली मार दी। इसके बाद फौजी ने खुद को भी गोली मारी। घटना के बाद घायल फौजी को ग्रामीण अस्पताल लेकर जा रहे थे, पर बीच रास्ते में दम तोड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक गांव नौताना में फौजी रामप्रसाद उर्फ बल्लू मकान निर्माण करवा रहा है। पड़ोस में रहने वाले युवक राजवीर उर्फ गोली से किसी बात को लेकर अनबन हो गई। बताया जा रहा है कि इस बीच फौजी ने युवक को गोली मार दी। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। फिर गुस्से में फौजी ने खुद को भी गोली मार ली। घायल फौजी को परिजन अस्पताल लेकर जा रहे थे, इसी दौरान फौजी ने भी दम तोड़ दिया। घटना के बाद मौके पर डीएसपी विजय देसवास व एसएचओ विनय कुमार पहुंचे और लोगों से पूछताछ की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Tags

Next Story