हरियाणा में दहेज मांगने का एक और मामला : एसआई के बाद अब चपरासी ने मांगी Fortuner Car और साढ़े 4 लाख कैश

हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के गांव धनौंदा के एक युवक द्वारा दहेज मांगने का मामला इन दिनों काफी चर्चा मेंं है। आर्म्ड फोर्स में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात धनौंदा के एक युवक सोनू की शादी गांव आकोदा में फिक्स हो गई थी। जिसके बाद सोनू ने होने वाली दुन्हन को फोन कर दहेज में आल्टो की जगह क्रेटा गाड़ी और बढ़िया सामान देने की मांग की थी। इसके बाद वर पक्ष वधु पक्ष के घर बारात लेकर नहीं पहुंचा और यह शादी नहीं हो सकी।
हरियाणा में अब दहेज मांगने का एक और मामला सामने आया है। जिसमें सरकारी चपरासी ने दहेज में लड़की वालों से फॉर्च्यूनर कार और साढ़े चार लाख रुपये नकद मांगे। यह मामला फरीदाबाद के बल्लभगढ़ का है जहां कृ़षि विभाग में चपरासी के पद पर कार्यरत युवक विशाल ने शादी से कुछ दिन पहले लड़की वालों को फोन कर फॉर्च्यूनर गाड़ी और कैश की डिमांड की। विशाल की शादी 27 नवंबर को होनी थी, पर वह दहेज की मांग पूरी ना होने पर बारात लेकर नहीं पहुंचा और लड़की वाले बारात आने की राह तकते रह गए। लड़की के पिता ने बताया कि उनकी पांच बेटिया हैं, वह किस किसको इतना दहेज देगा। हालांकि जिस लड़की की अब शादी होनी थी, वह बहुत पढ़ी-लिखी भी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS