यात्रीगण ध्यान दें! कोरोना के चलते बसों के बाद अब ट्रेनों पर भी लगने लगे ब्रेक

हरिभूमि न्यूज.भिवानी
कोरोना संक्रमण के चलते बढ़ती हुई मरीजों की तादाद ने रोडवेज के बाद गुरूवार को रेलवे के पहियों पर भी एक बार फिर से ब्रेक लगा दिए हैं। गुरुवार से शुरू हुई ब्रेक लगने की प्रक्रिया के चलते फिलहाल कुछ गाड़ियों पर आगामी आदेशाों तक ब्रेक लगा दिए गए हैं तो वहीं कुछ गाड़ी ऐसी भी है जिनके फेरों में कटौती की गई है। फिलहाल रेवाड़ी व जयपुर की तरफ सफर करने वाले लोगों के लिए परेशानी अधिक बढ़ गई है क्योंकि पहले से ही बस सेवा बंद होने के चलते अब रेल सेवा भी बंद होने से उन्हें या तो सफर करने से खुद को रोकना होगा या फिर प्राइवेट साधनों तक दूरी को नापना होगा।
बढ़ते हुए कोरोना केसों तथा सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन से लोगों की आवाजाही पर बहुत अधिक फर्क पड़ गया है। अब सफर सिर्फ वो ही व्यक्ति कर रहा है जिसे या तो बहुत जरूरी कार्य है या फिर जिन्हें घर पहुंचना है। सूत्रों की माने तो भिवानी से चलने वाली गाड़ियों में यात्रियों की संख्या 10 से 15 प्रतिशत तक ही रह गई है जिससे रेलवे को खासा नुकसान हो रहा है। रेलवे ने आर्थिक नुकसान से निपटने तथा कोरोना के केसों पर ब्रेक लगाने के लिए कुछ गाडि़यों के संचालन पर जहां गुरुवार से ब्रेक लगा दिए हैं तो कुछ गाड़ियों का संचालन इस सप्ताह के आखिरी तक बंद हो जाएगा।
रद्द रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)
1. गाडी सं. 04712, श्रीगंगानगर-हरिद्वार प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 06.05.2021 से आगामी आदेश तक।
2. गाडी सं. 04711, हरिद्वार-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 06.05.2021 से आगामी आदेश तक।
3. गाडी सं. 04833, जयपुर-हिसार प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 07.05.2021 से आगामी आदेश तक।
4. गाडी सं. 04834, हिसार-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 07.05.2021 से आगामी आदेश तक।
5. गाडी सं. 04835, हिसार-रेवाडी प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 08.05.2021 से आगामी आदेश तक।
6. गाडी सं. 04836, रेवाडी-हिसार प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 06.05.2021 से आगामी आदेश तक।
7. गाडी सं. 04858, चूरू-सीकर प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 06.05.2021 से आगामी आदेश तक।
8. गाडी सं. 04857, सीकर-चूरू प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 07.05.2021 से आगामी आदेश तक।
9. गाडी सं. 04862, चूरू-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 06.05.2021 से आगामी आदेश तक।
10. गाडी सं. 04861, जयपुर-चूरू प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 06.05.2021 से आगामी आदेश तक।
फेरो में कमी रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)
1. गाडी सं. 04717, बीकानेर-हरिद्वार स्पेशल दिनांक 10.05.2021 से आगामी आदेश तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर सोमवार को संचालित होगी।
2. गाडी सं. 04718, हरिद्वार-बीकानेर स्पेशल दिनांक 11.05.2021 से आगामी आदेश तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर मंगलवार को संचालित होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS