जगमग योजना बनी आफत : बिजली कटों से उपभोक्ता परेशान, बोले- यहां पहले की व्यवस्था को फिर से लागू दो

हरिभूमि न्यूज : सतनाली मंडी नारनौल)
बिजली निगम की ओर से जगमग योजना के तहत सतनाली में गणतंत्र दिवस से शुरू की गई 24 घंटे बिजली आपूर्ति कस्बावासियों के गले की फांस गई है। योजना के तहत कस्बे में कागजों में तो 24 घंटे बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गई है लेकिन योजना लागू होने के दो दिन बाद से बिजली के कटों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।
हालात ये हैं कि बिजली के न तो जाने का समय है और न ही आने का। उपभोक्ता बिजली कटने पर पावर हाउस में सम्पर्क करते हैं तो कारण पावर कट बता दिया जाता है। जबकि 26 जनवरी से पहले तक कस्बे में दिन में पूरे दिन बिजली आपूर्ति का शेेड्यूल था और प्रात: तीन से चार तथा छह से सात बजे तक एक-एक घंटे के बिजली कट लगते थे, लेकिन जब से सतनाली में 24 घंटे बिजली आपूर्ति के आदेश जारी किए हैं, पावर कट बताकर कभी भी बिजली कटौती कर दी जाती है। दिन के समय बार-बार लग रहे बिजली कटों से लोगों के बिजली आधारित कार्य प्रभावित हो रहे हैं और कट का समय निर्धारित नहीं होने से दिनचर्या भी प्रभावित होने लगी है।
कस्बावासी फूलकुमार, सतपाल, विक्रमसिंह, उमेदसिंह, कृष्ण कुमार, हेमंत, अशोक, संदीप व संजय ने बताया कि जब से सतनाली के सिटी फीडर को 26 जनवरी से जगमग योजना के तहत 24 घंटे का आदेश जारी किया गया है उसके तीसरे दिन से ही बिजली के कट लगने शुरू हो गए हैं। उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे दिन गुजर रहे हैं, बिजली के कटों की संख्या व समय भी लगातार बढ़ता जा रहा है। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी से पहले तक कस्बे में एक-एक घंटे के दो बिजली कट लगते थे लेकिन जब से जगमग योजना के तहत 24 घंटे बिजली देने के आदेश हुए हैं इसके दो दिन बाद से लगातार बिजली काटी जाने लगी है। उन्होंने बताया कि बिजली जाने पर पावर हाउस में सम्पर्क किया जाता है तो बताया जाता है कि पावर कट है। जगमग योजना के तहत अगर 24 घंटे बिजली आपूर्ति बताकर इसी तरह कट लगाए जाते हैं तो यहां पहले की व्यवस्था को फिर से लागू कर दिया जाए ताकि लोगों को हो रही परेशानी से निजात मिल सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS