Weather : बारिश के बाद अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, छाएगी धुंध, सिरसा में आसमानी बिजली गिरने से किसान की मौत

हिसार : प्रदेश में लगातार चौथे दिन भी कई हिस्सों में बूंदाबांदी जारी रही। नारनौल एरिया में अच्छी बारिश भी हुई है। मंगलवार को हिसार, रोहतक, करनाल, भिवानी, सिरसा, पानीपत, झज्जर, रेवाड़ी, कैथल, जींद आदि क्षेत्र में दिनभर रुक-रुककर हल्की बारिश होती रही। फसलों के लिहाज से आसमान से सोना बरसा है। बारिश खासकर गेहूं, सरसों व चना की फसल के लिए बहुत लाभकारी सिद्ध हुई है। उधर, मौसम वैज्ञानिकों ने बुधवार को फिर से धुंध छाने व कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई है।
वहीं सिरसा जिले में गांव मोड़ी में मंगलवार सुबह आसमानी बिजली गिरने से एक युवा किसान की मौत हो गई। युवक सुबह अपने पिता के साथ खेत में गया था, जहां अचानक उस पर आसमानी बिजली गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई। गांव मोड़ी निवासी 25 वर्षीय गोपाल साहू मंगलवार सुबह अपने पिता सुरजीत सिंह के साथ कार में सवार होकर गोरीवाला रोड पर स्थित अपने खेत में गया था। मंगलवार को खेत में उनकी पानी लगाने की बारी थी। खेत में उनका हिस्सेदार छिंदा सिंह व उसका बेटा भी मौजूद थे। सुबह करीब 7.15 बजे जब गोपाल खेत में खड़ा था तो तेज धमाके के साथ आसमानी बिजली गिरी और उसे अपनी चपेट में ले लिया।घटना के समय गोपाल के पिता सुरजीत सिंह, हिस्सेदार छिंदा सिंह कुछ ही दूरी पर खड़े थे, जिसके कारण वे बाल बाल बच गए। बाद में उन्होंने गोपाल को उठाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गोपाल अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।
जानकारी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते पिछले चार दिनों से प्रदेश में आसमान से सोना बरसा रहा है। रूक-रूककर हुई बारिश के कारण एक ओर लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिली है, दूसरी तरफ फसलों को इसका भरपूर फायदा पहुंचा है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो नारनौल में सर्वाधिक 43 मिलीमीटर, रोहतक में 21, हिसार में 8, सिरसा में 7, करनाल में 6, भिवानी में 7.8 एमएम बारिश हुई है। कई इलाकों में देर रात्रि को भी हल्की बारिश जारी थी। प्रदेश में बारिश के कारण पारा सामान्य से ऊपर चला गया है।
मौसम में आएगा बदलाव
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि बुधवार से मौसम में बदलाव आने की संभावना है। इस दौरान दिन में मौसम खुश्क रहेगा और रात्रि तापमान में गिरावट आएगी। सुबह के समय घनी धुंध भी जाने की संभावना है।
तापमान अधिकतम और न्यूनतम
भिवानी 17.5, 8.8
हिसार 19.0, 12.8
नारनौल 20.0, 12.7
करनाल 16.8, 15.0
सिरसा 19.4, 14.5
अंबाला 19.3, 14.3
रोहतक 16.3, 14.0
तापमान डिग्री सेल्सियस में
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS