The Kashmir Files : फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की चेतावनी के बाद आयोजकों ने बदला खुले में फिल्म दिखाने का इरादा

The Kashmir Files : फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की चेतावनी के बाद आयोजकों ने बदला खुले में फिल्म दिखाने का इरादा
X
कार्यक्रम के आयोजकों ने निर्णय लिया कि इस फिल्म को आगामी शनिवार व रविवार के दिन थियेटर बुक कराकर दिखाया जाएगा।

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी

पंचनद समिति के जिला अध्यक्ष केशव चौधरी 'बिट्टू' व पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास की लोगों को रविवार सायं 'द कश्मीर फाइल्स' मुफ्त दिखाने की योजना पर फिल्म निर्देशक विवके अग्निहोत्री ने पानी फेर दिया। विवेक ने इस फिल्म को मुफ्त दिखाना गैर कानूनी बताते हुए कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दे डाली थी। इसके बाद कार्यक्रम के आयोजकों ने निर्णय लिया कि इस फिल्म को आगामी शनिवार व रविवार के दिन थियेटर बुक कराकर दिखाया जाएगा।

विवेक अग्निहोत्री ने 'द कश्मीर फाइल्स' के फ्री शो का आमंत्रण ट्वीट किया है, जिसे भाजपा की रेवाड़ी इकाई ने प्रसारित किया है। इस पोस्टर में पंचनद समिति रेवाड़ी के अध्यक्ष केशव चौधरी, युवा नेता मुकेश यादव कापड़ीवास और पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास ने मिलकर आम लोगों को फ्री में फिल्म दिखाने की बात कही है। भाजपा की रेवाड़ी इकाई ने हरियाणा के रेवाड़ी स्थित मॉडल टाउन स्थित स्वर्ण जयंती पार्क में रविवार शाम 6.30 बजे 'द कश्मीर फाइल्स' का फ्री शो आयोजित किया जाना थ। इसके बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर को संबोधित करते हुए, विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्वीट में कहा, 'द कश्मीर फाइल्स' को इस तरह खुले और मुफ्त में दिखाना एक आपराधिक अपराध है। प्रिय मनोहर लाल खट्टर जी, मैं आपसे इसे रोकने का अनुरोध करता हूं। पॉलिटिकल लीडर्स को क्रिएटिव बिजनेस और सच्चे राष्ट्रवाद का सम्मान करना चाहिए। असली देशभक्ति और समाज सेवा का मतलब है कानूनी और शांतिपूर्ण तरीके से टिकट्स खरीदना।

गौरतलब है कि फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' 1990 के दशक में कश्मीर घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन पर केंद्रित है। 11 मार्च को रिलीज होने के बाद से विवादों में घिर गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयासों के खिलाफ 'द कश्मीर फाइल्स' के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया। इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार हैं। फिल्म को उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा, गोवा, हरियाणा, गुजरात और उत्तराखंड सहित कई राज्यों में टैक्स फ्री घोषित किया गया है। फिल्म निर्देशक के इस ट्वीट के बाद आयोजकों ने मुफ्त फिल्म दिखाने की योजना को टाल दिया। केशव चौधरी ने बताया कि अब फिल्म को शनिवार और रविवार के दिन थियेटर बुक कराकर दिखाया जाएगा।

Tags

Next Story