वेरका और मदर डेयरी के बाद वीटा ने भी बढ़ाया दूध का रेट, अब देने होंगे इतने रुपये

X
By - Manoj Jangra |13 July 2021 8:07 PM IST
वीटा के नए दामों के मुताबिक अब 1 लीटर फुल क्रीम दूध 55 रुपये की जगह 57 रुपये में मिलेगा।
चंडीगढ़। महंगाई की मार झेल रही जनता को एक ओर झटका लगा है। हरियाणा में बाकी कंपनियों को देखते हुए वीटा ने भी अपने दाम बढ़ा दिए हैं। वीटा की ओर से रेट में करीब 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ौतरी कर दी गई है। वेरका और मदर डेयरी के रेट बढाने के बाद वीटा ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। अब लोगों को एक लीटर वीटा दूध खरीदना दो रुपये महंगा पड़ेगा। वीटा के नए दामों के मुताबिक 1 लीटर फुल क्रीम दूध 55 रुपये की जगह 57 रुपये में मिलेगा। समान्य दूध का रेट 49 रुपये बढ़कर 51 रुपये कर दिया गया है वहीं टोंड दूध का रेट 44 से 45 और डबल टोंड के रेट39 से बढ़कर 41 रुपए कर दिए हैं।
Next Story
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS