फैमिली आईडी में वृद्धावस्था पेंशन के लिए की जाएगी आयु सत्यापित, गांवों व शहर के वार्डों में लगाए जाएंगे विशेष कैंप

पलवल। हरियाणा सरकार (Haryana Government) द्वारा परिवार पहचान-पत्र (Parivar Pehchan Patra) में ओल्ड ऐज पेंशन से संबंधित आयु सत्यापित करने के लिए नागरिक संसाधन सूचना विभाग व फैमिली इंफॉर्मेशन डाटा रिपॉजिटरी हरियाणा परिवार नियोजन प्राधिकरण (एचपीपीए) के माध्यम से आगामी 27 व 28 जून और 1 व 2 जुलाई 2023 को जिले के सभी गांवों शहर के वार्डों में विशेष कैंपों का आयोजन कर रहा है।
एडीसी डा. आनंद शर्मा बताया कि यह शिविर स्थानीय समितिवार आयोजित किए जाएंगे, जिसमें प्रत्येक स्थानीय समिति से संबंधित कार्मिक जैसे-टीम लीड, स्थानीय संचालक तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारी शिविरों में उपस्थित रहेंगे। इन शिविरों के आयोजन के लिए विभिन्न अधिकारियों को इस कार्यक्रम की व्यवस्था करने के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है।
शिविरों का सुचारू प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को सौंपी ड्यूटी
जिसमें किसी संगठन के समग्र प्रभारी और अपने संबंधित क्षेत्रों में इन शिविरों के सुचारू संचालन तथा इन शिविरों में नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए नगर परिषद पलवल व होडल के कार्यकारी अधिकारी, जिला के समस्त बीडीपीओ व हथीन नगर पालिका के सचिव को ड्यूटी सौंपी गई है। इसी प्रकार यह सुनिश्चित करने के लिए कि टीम के प्रमुख उपस्थित रहें और इन शिविरों के आयोजन के दौरान उन्हें सौंपे गए कर्तव्यों का पालन करें इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी व जिला नागरिक संसाधन सूचना प्रबंधक को जिम्मेवारी सौंपी गई है। स्थानीय संचालकों के प्रशिक्षण की व्यवस्था करने तथा शिविरों में उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु जिला सीएससी प्रबंधक और जिला नागरिक संसाधन सूचना प्रबंधक की ड्यूटी लगाई गई है। इस दौरान चुनाव तहसीलदार यह सुनिश्चित करेंगे कि बूथ स्तर के अधिकारी इन शिविरों के आयोजन के दौरान उपस्थित रहें और उन्हें सौंपे गए कर्तव्यों का पालन करें। सिविल सर्जन तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ता शिविरों के दौरान उपलब्ध रहें व जन्मतिथि में सुधार के लिए नागरिकों के बीच घर-घर जाकर प्रचार करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS