आढ़ती ने गौशाला को दान कर दी एक करोड़ से अधिक की जमीन, चौतरफा हो रही तारीफ

हरिभूमि न्यूज : भूना ( फतेहाबाद )
भूना की लक्ष्मी अनाज मंडी के आढ़ती सीताराम गोयल उर्फ सत्यनारायण ने शुक्रवार को श्री कृष्ण गौशाला नाढोड़ी में एक करोड़ से भी अधिक कीमत की अढ़ाई एकड़ जमीन दान में दी है। इस जमीन की शुक्रवार को रजिस्ट्री गौशाला के नाम करवा दी गई। गौशाला कमेटी से जुड़े लोगों ने सीताराम गोयल के गौ सेवा की दिशा में बहुत बड़ा योगदान देने पर प्रचार प्रसार के लिए फोटो लेने की कोशिश की तो उन्होंने इंकार कर दिया। गोयल ने कमेटी को यह बात गुप्त रखने के लिए भी निवेदन किया। उन्होंने कहा कि गौ सेवा के लिए उन्होंने परोपकार किया है। सीताराम गोयल ने कहा कि उपरोक्त जमीन में गौशाला हरा चारा नियमित रूप से उत्पादित करके गायों की सेवा करे।
उन्होंने कहा कि निस्वार्थ भावना के साथ गांव नाढोड़ी के 30 से ज्यादा गणमान्य व्यक्ति कमेटी में शामिल होकर गौशाला के रखरखाव के विशेष ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके पूर्वज का नाढोड़ी से वर्षों पुराना लगाव है और मेरी जन्मभूमि भी नाढोड़ी रही है, इसलिए श्री कृष्ण गौशाला नाढोड़ी में गायों की और बेहतर ढंग से हरा चारा मिले इसलिए अढ़ाई एकड़ जमीन दान स्वरूप भेंट करने के लिए पूरे परिवार के सदस्यों ने इच्छा जाहिर की थी। बता दें कि इससे पहले भूना में आर्यन स्टोर के मालिक देवराज गोयल ने श्रीकृष्ण गौशाला में 5 लाख से भी अधिक कीमत का तूड़ी डाल के लिए गोदाम बनाकर दिया था और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का मुख्य गेट बनवाया था।
कमेटी ने गोयल का स्वागत किया, मगर उन्होंने फोटो खिंचवाने से इनकार किया
श्रीकृष्ण गौशाला सेवा समिति के वरिष्ठ सदस्य राम सिंह गोदारा, काशीराम, हरिसिंह, राजेंद्र सिंह आदि ने बताया कि कुछ दिन पहले सीताराम गोयल ने श्री कृष्ण गौशाला का निरीक्षण किया था। उसी दिन होने गौशाला को जमीन देने के लिए घोषणा की थी, जिन्होंने 20 मई शुक्रवार को उप तहसील भूना में ढाई एकड़ जमीन का पंजीकरण गौशाला के नाम करवा दिया। सीताराम गोयल के परोपकारी कार्य को लेकर नाढोड़ी ही नहीं अपितु चौतरफा तारीफ हो रही है।
जमीन दान से हरे चारे में नहीं आएगी कमी : धारनिया
गांव नाढोड़ी पूर्व सरपंच रविंद्र कुमार धारनिया व समाजसेवी हरि सिंह गोदारा ने बताया कि सीताराम गोयल के द्वारा अढ़ाई एकड़ जमीन दान करने से गौशाला में 500 से अधिक गायों को हरे चारे में कमी नहीं आएगी। सीताराम गोयल गौ सेवा के क्षेत्र में बड़े स्तर पर योगदान दिया है। इससे दूसरे लोगों को भी गौ सेवा के प्रति प्रेरणा मिलेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS