15 अगस्त को ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकालेंगे आंदोलनकारी किसान

हरिभूमि न्यूज : हिसार
संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक शनिवार को किसान रेस्ट हाउस में वेदसिंह भ्याण की अध्यक्षता में हुई। इसका संचालन रीमन नैन खेदड ने किया। बैठक में निर्णय लिया कि 15 अगस्त को जिला कमेटी की तरफ से ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। मोर्चा के नेता सरदानन्द राजली ने बताया कि आंदोलनकारी ट्रैक्टर तिरंगा झंडा लगाकर सिरसा बाईपास रविदास छात्रावास से डाबड़ा चौक से होते हुए लघु सचिवालय से होते हुए फव्वारा चौक पर यात्रा का समापन करेंगे।
रविवार से ही गांव-गांव में ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा का प्रचार प्रसार शुरू हो जाएगा। राजली ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा 1 अगस्त से 14 अगस्त तक निकाली जाने वाली तिरंगा यात्रा का हर जगह आंदोलनकारी विरोध करेंगे। बैठक में वकील हर्षदीप सिंह गिल, रामफल बालक, सुरेश कुमार, कुलदीप खरड़, सुनील भगाना, दशरथ मलिक देपल, संदीप सिवाच, समुद्र मलिक, संदीप धीरणवास, विजेद्र भांबू, सोमवीर पिलानिया, सतवीर पूनियां, दिलबाग हुड्डा, प्रदीप मलिक आदि मौजूद थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS