Agneepath Yojana : ब्रिगेडियर सजेश बाबू ने किया भर्ती रैली का निरीक्षण

Agneepath Yojana : ब्रिगेडियर सजेश बाबू ने किया भर्ती रैली का निरीक्षण
X
  • बवानी खेड़ा, कोसली व बावल के युवाओं ने दी शारीरिक परीक्षा
  • सोमवार को रेवाड़ी के युवा देंगे शारीरिक परीक्षा

Rewari : भर्ती जोन अंबाला के ब्रिगेडियर सजेश बाबू डीडीजी ने शनिवार को राव तुलाराम स्टेडियम में चल रही अग्निवीर भर्ती रैली का निरीक्षण किया। भर्ती रैली चरखी दादरी, भिवानी, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी के ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन में पास हुए उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जा रही है। ब्रिगेडियर सजेश बाबू ने रैली ग्राउंड में युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अग्निवीर भर्ती रैली में बड़ा बदलाव किया गया, समस्त भारत में पहली बार तिरछी लाइन से स्टार्ट किया जा रहा है ताकि सभी उम्मीदवारों को बराबर का स्टार्ट मिले और स्टॉप वॉच का भी डिस्प्ले किया गया है ताकि भर्ती पारदर्शी तरीके से की जा सके।

अग्निपथ योजना के तहत राव तुलाराम स्टेडियम में सेना भर्ती के छठें दिन बवानी खेड़ा, कोसली व बावल के युवाओं ने अग्निवीर की शारीरिक परीक्षा दी। स्टेडियम में सेना भर्ती प्रक्रिया 17 दिसंबर तक जारी रहेगी। सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी के निदेशक कर्नल आनंद साकले ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में युवा पूरे जोश व उत्साह के साथ भाग ले रहे है। रन एवं अन्य परीक्षाओं में क्वालीफाई करने वाले योग्य अभ्यर्थियों का शारीरिक चिकित्सकीय परीक्षण भी किया जा रहा है। युवाओं ने दौड़, जिगजैग बेलेंस, गड्ढा पार करने व बीम पर चिनअप का टेस्ट दिया। कर्नल साकले ने कहा कि सेना में भर्ती निशुल्क हैं, यह प्रक्रिया पूर्णत: पारदर्शी और काबिलियत पर निर्भर है। उन्होंने युवाओं से दलालों से सावधान रहने का आह्वान किया है।

सोमवार को रेवाड़ी के युवाओं की भर्ती

राव तुलाराम स्टेडियम में 11 दिसंबर को रेवाड़ी तहसील के युवा भर्ती रैली में भाग लेंगे। 12 दिसंबर को अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर चरखी दादरी और भिवानी जिले की सभी तहसीलों के युवा शामिल होंगे। 13 दिसंबर को अग्निवीर क्लर्क/स्टोर की महेंद्रगढ़ व रेवाड़ी जिले की सभी तहसीलों के युवा, 14 दिसंबर को अग्निवीर टेक्निकल/अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं और 10वीं महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, चरखी दादरी, भिवानी जिले की सभी तहसीलों के युवा तथा 16 दिसंबर को हवलदार सर्वे ऑटो कार्टो अंबाला जोन सम्मलित होंगे। जो युवा फिजिकल टेस्ट को पास करेंगे उन युवाओं का अगले दिन मेडिकल टेस्ट होगा।

यह भी पढ़ें - Kaithal : 2 पूर्व डीइटीसी बर्खास्त, 3 के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश


Tags

Next Story