Agniveer : इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीरों की भर्ती लिए आवेदन आमंत्रित, यहां पढ़ें डिटेल

भिवानी। भारतीय वायु सेना में अग्निवीर योजना के तहत पुरूष व महिला अग्निवायु पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सात नवंबर से शुरू हो चुकी है और यह 23 नवंबर 2022 तक चलेगी। अग्निवायु पद के लिए 18 जनवरी 2023 को ऑनलाइन परीक्षा आयोजित होगी। भारतीय वायु सेना में अग्निवीर योजना के लिए 27 जून 2002 व 27 दिसंबर 2005 के बीच की अवधि में जन्म लेने वाले अभ्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत पात्रता निम्न प्रकार से है।
विज्ञान विषय में सीबीएसई सदस्य सूचीबद्ध शिक्षा बोर्ड से गणित, भौतिकी और अंग्रेजी के साथ इंटरमीडिएट / 10 + 2 / समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण, कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंकों के साथ और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंकों के साथ, या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से 50 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग (मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / ऑटोमोबाइल / कंप्यूटर साइंस इंस्ट्रुमेंटेशन टेक्नोलॉजी, सूचना प्रौद्योगिकी) में तीन साल का डिप्लोमा कोर्स पास किया हो।
इसके अलावा डिप्लोमा कोर्स में अंग्रेजी में कुल और 50 प्रतिशत अंक (या इंटरमीडिएट / मैट्रिक में, यदि अंग्रेजी विषय नहीं है, डिप्लोमा कोर्स)। या गैर-व्यावसायिक विषय के साथ दो साल का व्यावसायिक पाठ्यक्रम उत्तीर्ण। राज्य शिक्षा से भौतिकी और गणित, बोर्ड परिषद में कुल 50 प्रतिशत अंकों के साथ और व्यावसायिक पाठ्यक्त्रम में अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंकों के साथ सूचीबद्ध हैं। (या इंटरमीडिएट/मैट्रिकुलेशन में, यदि अंग्रेजी वोकेशनल कोर्स में विषय नहीं है)।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS