Agniveer Bharati : अग्निपथ योजना की पहली ऑनलाइन परीक्षा 17 अप्रैल से 4 मई तक

Agniveer Bharati : अग्निपथ योजना की पहली ऑनलाइन परीक्षा 17 अप्रैल से 4 मई तक
X
सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी के भर्ती निदेशक कर्नल आनंद सांकले ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा के लिए अभ्यर्थी द्वारा प्रति आवेदक परीक्षा शुल्क 250 रुपए का भुगतान किया जाना है। अग्निवीरों की भर्ती दो चरणों में की जाएगी।

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी। अग्निपथ योजना (Agnipath Yojana) 2023-24 के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी के भर्ती निदेशक कर्नल आनंद सांकले ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा के लिए अभ्यर्थी द्वारा प्रति आवेदक परीक्षा शुल्क 250 रुपए का भुगतान किया जाना है। अग्निवीरों की भर्ती दो चरणों में की जाएगी। पहले चरण में ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (Online CEE) व दूसरे चरण में भर्ती रैली का आयोजन होगा। पहली ऑनलाइन परीक्षा 17 अप्रैल से 4 मई 2023 तक आयोजित होगी।

कर्नल सांकले ने बताया कि भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार के लिए अपना नाम वेबसाइट https://www.joinindianarmy.nic.in/ पर रजिस्ट्रर करवाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि भिवानी, चरखी दादरी, महेन्द्रगढ़ व रेवाड़ी जिले के जिन युवाओं का जन्म 1 अक्टूबर 2002 से 1 अप्रैल 2006 के बीच हुआ है और जिन्होंने दसवीं या बारहवीं की कक्षा उत्तीर्ण की है और जो कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए हैं तथा परिणामों की घोषणा की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वह भी भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।

कर्नल ने बताया कि अग्निवीर (Agniveer) जनरल ड्यूटी, अग्निवीर लिपिक व स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेडमैन दसवीं पास व अग्निवीर ट्रेड्समैन आठवीं पास के पद सभी आर्मफोर्स के लिए है। जिन उम्मीदवारों ने न्यूनतम शैक्षणिक व आयु सीमा की योग्यता पूरी कर रखी है, वे इस योजना के तहत अपने आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय सभी उम्मीदवार अपना निजी मोबाइल नंबर की जानकारी दर्ज करके सबमिट का बटन अवश्य दबाएं। उम्मीदवार जितनी बार भी अपना ऑनलाइन फाॅर्म खोले, उसे बंद करने से पहले सबमिट बटन को अवश्य दबाएं। आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़े और भर्ती प्रक्रिया को अच्छी तरह से समझ ले। उन्होंने कहा कि अग्निवीर आर्मी रैली की प्रक्रिया पूरी तरह से नि:शुल्क है तथा अभ्यासी को इसके लिए किसी संस्था या कोचिंग सेंटर से जुड़ने की आवश्यकता नहीं है।

Tags

Next Story