Agniveer Bharti : सेना भर्ती के लिए नया शेड्यूल जारी, दोबारा डाउनलोड करना होगा एडमिट कार्ड

रोहतक। सेना भर्ती कार्यालय, रोहतक के भर्ती निदेशक कर्नल दीपक कटारिया ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान सोल्जर टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंट/ वेटरनरी तथा आरटी जेसीओ की भर्ती के लिए नया शेड्यूल जारी किया गया है। जिन अभ्यर्थियों ने उपरोक्त पदों के लिए पंजीकरण किया था, उन्हें अपना एडमिट कार्ड पुन: डाउनलोड करना होगा। क्योंकि नए शेड्यूल में तिथियों में बदलाव किया गया है। दिल्ली क्षेत्र के लिए सोल्जर टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंट/ सोल्जर टेक्निकल वेटरनरी की भर्ती की तारीख 8 दिसंबर है।
अंबाला जोन के लिए पहले भर्ती की तारीख 9 दिसंबर थी जिसे अब 10 दिसंबर कर दिया गया है। इसी प्रकार अंबाला जोन आरटी जेसीओ की भर्ती के लिए पहले तारीख 11 दिसंबर थी जिसे अब 12 दिसंबर कर दिया गया है। अंबाला जोन के अभ्यार्थियों को एडमिट कार्ड को पुन: डाउनलोड करना होगा और अधिक जानकारी वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर हासिल की जा सकती है। इसके बावजूद भी अगर कोई समस्या आती है तो भर्ती कार्यालय रोहतक में संपर्क किया जा सकता है।
हिसार मिलिट्री स्टेशन में आयोजित होगी प्रवेश परीक्षा
रोहतक। दीपक कटारिया ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान चल रही अग्निवीर भर्ती रैली के मेडिकल फिट अभ्यार्थियों की सामान्य प्रवेश परीक्षा 15 जनवरी 2023 को हिसार मिलट्री स्टेशन में आयोजित की जाएगी। संबंधित अभ्यर्थियों को इसके लिए अपना एडमिट कार्ड 17 दिसंबर से 25 दिसंबर 2022 के बीच सेना भर्ती कार्यालय, रोहतक से प्राप्त करना होगा। इसके साथ ही अभ्यार्थियों को अपने साथ वास्तविक दस्तावेज भी लाने होंगे। इस विषय को लेकर अधिक जानकारी टेलीफोन नंबर 01262-253431 हेल्पलाइन नंबर 89013-84498 तथा फैक्स नंबर 01262-268568 से प्राप्त की जा सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS