Agniveer Bharti Rally : 24 अक्टूबर से अंबाला में भर्ती रैली, 1 अगस्त से पंजीकरण शुरू, यहां जानें डिटेल

Agniveer Bharti Rally
24 अक्टूबर से 9 नवंबर 2022 तक खडगा स्टेडियम, अंबाला कैंट में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों के चयन के लिए भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। राज्य के अंबाला, कैथल, करनाल, कुरूक्षेत्र, यमुनानगर, पंचकूला, जिलों और केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के युवाओं के लिए ऑनलाईन पंजीकरण 1 अगस्त को शुरू हो जाएगा। भर्ती कार्यालय (मुख्यालय) के निदेशक बीएस बष्टि ने बताया कि अंबाला, कैथल, करनाल, कुरूक्षेत्र, यमुनानगर, पंचकूला जिलों और केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के युवा जो पात्र मानदंडों को पूरा करते हैं, वे 1 अगस्त से 30 अगस्त 2022 तक डब्लयूडब्लयूडब्लयू डॉट ज्वाइन इंडियन आर्मी डॉट निक डॉ इन वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
यह रैली अग्निवीर ( सामान्य) (सभी शस्त्र), अग्निवीर ( तकनीकी ) ( सभी शस्त्र ), अग्निवीर लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी ( सभी शस्त्र ), अग्निवीर ट्रेडसमैन ( सभी शस्त्र ), 10वीं पास और अग्निवीर ट्रेड्समैन ( सभी शस्त्र ) 8वीं पास के लिए आयोजित की जाएगी। एक बार के उपाय के रूप में अग्निपथ योजना के लिए आयु को वर्तमान भर्ती वर्ष में 21 वर्ष से बढ़ाकर 23 वर्ष कर दिया गया है ताकि अधिक से अधिक युवा सेना में भर्ती के लिए आवेदन कर सकें। अग्निवीर तकनीकी (सभी शस्त्र) रक्तियिों के लिए आईटीआई पाठयक्रम योग्य उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे दलाली की किसी भी गतिविधि का शिकार न हों और रैली के दौरान प्रदर्शन बढ़ाने वाली दवाओं के उपयोग से बचें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS