Agniveer Bharti : अग्निपथ योजना के तहत इस साल हरियाणा में होंगी 4 भर्ती रैलियां, जानिए शेड्यूल

चंडीगढ़। हरियाणा में वर्ष 2022-23 की सेना भर्ती रैली की तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी हैं और जल्द ही 4 जिलों में भर्ती रैलियों का आयोजन किया जाएगा। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के तहत हिसार में 11 अगस्त से 25 अगस्त, 2022 तक भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। उसके बाद अंबाला, भिवानी और रोहतक में भी भर्ती रैलियों का आयोजन किया जाएगा। मुख्य सचिव संजीव कौशल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चारों जिला उपायुक्तों और अन्य अधिकारियों के साथ वर्ष 2022-23 की सेना भर्ती रैली की तैयारियों के संबंध में स्टीयरिंग कमेटी की अध्यक्षता की।
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी जिलों में इन भर्तियों के सुचारू संचालन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएं। भर्ती के दौरान अधिकारियों तथा उम्मीदवारों के लिए रहने की व्यवस्था की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पहली भर्ती रैली का आयोजन हिसार में किया जा रहा है और अभी तक हिसार में 12,500 उम्मीदवारों ने पंजीकरण करवाया है। पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई है, इसलिए संभावित है कि उम्मीदवारों की संख्या में बढोतरी हो सकती है। इसलिए भर्ती रैली के दौरान सभी व्यवस्थाएं जैसे शैचालयों का प्रबंध, पीने के पानी की व्यवस्था इत्यादि चाक-चौबंध होनी चाहिएं। इसके अलावा, कोविड-19 के दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित की जाए।
इन पदों के लिए भर्ती
यह भर्ती अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर लिपिक व स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेडमैन 10वीं पास व अग्निवीर ट्रेडमैन 8वीं पास के पद सेना भर्ती के लिए है। सेना भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की योग्यता पूरी करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय उम्मीदवार को अपने निजी मोबाइल नम्बर की जानकारी दर्ज करके सब्मिट का बटन दबाना होगा।
हिसार में 12 अगस्त से भर्ती रैली
अग्निपथ योजना ( agnipath yojana ) के तहत अग्निवीर ( agniveer ) के चयन के लिए 12 से 29 अगस्त तक हिसार मिलिट्री स्टेशन में भर्ती रैली होगी। रैली में भाग लेने के लिए युवाओं को ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। रैली के माध्यम से अग्निवीर सैनिक सामान्य कर्तव्यों, अग्रिवीर तकनीकी, अग्रिवीर लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी तथा ट्रेड्समैन के लिए चयन किया जाएगा। पात्र युवा 30 जुलाई तक वेबसाइट पर पंजीकरण करवा सकते हैं। निर्धारित मापदंडों के अनुसार युवाओं ने 10वीं या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो तथा उनका जन्म 1 अक्टूबर 1999 से 1 अप्रैल 2005 के बीच हुआ हो, वह रैली के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के पात्र हैं।
रोहतक में 28 नवम्बर से भर्ती रैली
रोहतक में 28 नवम्बर से 11 दिसम्बर तक रोहतक में सेना की खुली भर्ती होगी। यह भर्ती रोहतक, झज्जर, सोनीपत और पानीपत के युवाओं के लिए होगी। भर्ती का आयोजन रोहतक के राजीव गांधी खेल परिसर में होगा। भर्ती रैली में भाग लेने के लिए युवाओं को 1 से 30 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया 30 अगस्त के बाद बंद कर दी जाएगी। भर्ती में वे युवा ही हिस्सा ले सकते हैं, जिनका जन्म 1 अक्तूबर 1999 से 1 अप्रैल 2005 के बीच हुआ है। 10वीं या बारहवीं की कक्षा पास भी होना चाहिए। युवाओं को अपना नाम सेना की वेबसाइट पर पंजीकरण करवाना होगा।
अंबाला में 24 अक्टूबर से
24 अक्टूबर से 9 नवंबर 2022 तक खडगा स्टेडियम, अंबाला कैंट में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों के चयन के लिए भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। राज्य के अंबाला, कैथल, करनाल, कुरूक्षेत्र, यमुनानगर, पंचकूला, जिलों और केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के युवाओं के लिए ऑनलाईन पंजीकरण 1 अगस्त को शुरू हो जाएगा। भर्ती कार्यालय (मुख्यालय) के निदेशक बीएस बष्टि ने बताया कि अंबाला, कैथल, करनाल, कुरूक्षेत्र, यमुनानगर, पंचकूला जिलों और केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के युवा जो पात्र मानदंडों को पूरा करते हैं, वे 1 अगस्त से 30 अगस्त 2022 तक डब्लयूडब्लयूडब्लयू डॉट ज्वाइन इंडियन आर्मी डॉट निक डॉ इन वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
भिवानी में 25 नवंबर से
सेना भर्ती कार्यालय की ओर से भिवानी के भीम स्टेडियम में 25 नवंबर से 11 दिसंबर तक अग्रिपथ योजना के तहत होने वाली खुली सेना भर्ती में अग्रिवर जनरल डयूटी, अग्रिवीर लिपिक व स्टोर कीपर तकनीकी, अग्रिवीर तकनीकी, अग्रिवीर ट्रेडमैन दसवी पास व अग्रिवीर ट्रेडमैन पद के लिए वर्ष 2022-23 की भर्ती के लिए आयु सीमा को 21 वर्ष से बढ़ाकर 23 वर्ष कर दिया गया है। खुली भर्ती में जिला भिवानी, चरखी दादरी महेन्द्रगढ़ व रेवाड़ी के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। भर्ती रैली में भाग लेने वाले उम्मीदवार आगामी एक अगस्त से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भिवानी, महेन्द्रगढ़,चरखी दादरी व रेवाड़ी के ऐसे युवा जिनका जन्म एक अक्तुबर 1999 से एक अप्रैल 2005 के बीच हुआ है, वे युवा अग्रिपथ योजना के तहत सेना में खुली भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS