अग्निवीर योजना : खरगा स्टेडियम अंबाला कैंट में महिलाओं की 7 से 11 नवम्बर तक होगी सेना भर्ती, यहां करें आवेदन

Agniveer Female Recruitment : सेना में अग्निपथ योजना के तहत महिला सैन्य पुलिस जनरल ड्यूटी के लिए 7 से 11 नवम्बर तक खरगा स्टेडियम अम्बाला कैंट में होगी। सूचना भी जारी हो गई है। रैली में हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के सभी जिलें, केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ और दिल्ली की महिलाएं आर्मी अग्निवीर रिक्रुटमेंट रैली (फॉर वूमेन मिलिट्री पुलिस) में हिस्सा ले सकती हैं।
अग्निवीर जनरल ड्यूटी (महिला) सैन्य पुलिस कोर के लिए 9 अगस्त से 7 सितम्बर तक आवेदन किए जा सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन ही किए जा सकते हैं। इच्छुक योग्य महिलाएं भारतीय सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर फॉर्म भर सकती हैं । वहीं इस भर्ती में अलग-अलग पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने इसी साल से युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए अग्निवीर योजना की शुरुआत की है। उम्मीदवारों के चयन के लिए 7 सें 11 नवंबर तक रैली आयोजित की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक ऑनलाइन पंजीकरण किया है, उन्हें ईमेल एड्रेस पर प्रवेश पत्र भेजा जाएगा और रिपोर्टिंग की तारीख और समय के बारे में सूचित किया जाएगा। उन्होंने अभ्यर्थियों को दलालों / धोखाधड़ी करने वालों के पास नहीं जाने और नशीली दवाओं के प्रयोग से बचने के लिए प्रेरित किया है।
वहीं भर्ती होने के लिए महिलाओं के लिए भी उम्र सीमा साढ़े 17 वर्ष से 23 वर्ष के बीच रखी गई है। हाइट 162 सेंटीमीटर होनी चाहिए। वहीं फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए 1600 मीटर की दौड़ 7.30 मिनट में तय करनी है। साथ ही 10 फीट लॉन्ग जंप और 3 फीट हाई जंप को भी क्वालीफाई करना है। अभ्यर्थी का जन्म एक अक्तूबर 1999 से एक अप्रैल 2005 के बीच होना चाहिए। महिलाओं के लिए भी उम्र सीमा साढ़े 17 वर्ष से 23 वर्ष के बीच रखी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS