किसानों के लिए खुशखबरी : कृषि बीमा कंपनियों ने जारी की दूसरी और तीसरी किश्त, शीघ्र मिलेगा बकाया क्लेम

किसानों के लिए खुशखबरी : कृषि बीमा कंपनियों ने जारी की दूसरी और तीसरी किश्त, शीघ्र मिलेगा बकाया क्लेम
X
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि हरियाणा सरकार ने भी बीमा कंपनियों से अलग आम किसानों के लिए जिनका बीमा नहीं था उनके लिए 127 करोड़ की मुआवजा राशि दी है।

हरिभूमि न्यूज : लोहारू ( भिवानी )

प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने रविवार को गिगनाऊ गोठड़ा, नकीपुर, लोहारू, सिंघानी, खरकड़ी, ढाणा जोगी, ढिगावा सहित अनेेक गांवों का दौरा किया और अनेक कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मिलकर भिवानी जिले के किसानों की बीमा क्लेम की 300 करोड़ रुपए की राशि मंजूर करवा दी गई है। बीमा कंपनियों ने किसानों के फसली मुआवजे की लगातार तीसरी किश्त जारी कर दी है। दूसरी किश्त की राशि किसानों के खातों में डाल दी गई है।

कृषि मंत्री ने कहा कि शीघ्र ही किसानों को बीमा राशि की अगली किश्त भी जारी कर दी जाएगी। जिला भिवानी के लिए 109 करोड़ रूपए की पहली किश्त और 93 करोड़ की दूसरी किश्त किसानों के खाते में डाल दी गई है। कृषि मंत्री ने कहा कि खरीफ फसल 2021 में हुए नुकसान की भरपाई के लिए बीमा कम्पनी ने किसानों के खाते में राशि भेजनी आरम्भ कर दी है। इसके लिए कृषि मंत्री ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर का आभार प्रकट किया है।

उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने भी बीमा कंपनियों से अलग आम किसानों के लिए जिनका बीमा नहीं था उनके लिए 127 करोड़ की मुआवजा राशि दी है। मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि किसानों की बीज से बाजार तक की जिम्मेदारी हरियाणा सरकार कुशलता से वहन कर रही है। हर खेत को पानी देना और किसान को समृद्ध बनाना सरकार का मुख्य मकसद है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना और पशु किसान क्रेडिट कार्ड की स्कीम शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि खेती की पैदावार के साथ.साथ दुग्ध उत्पादन व पशुपालन को भी बढ़ावा मिलना किसान की खुशहाली के लिए अत्यंत आवश्यक है।

Tags

Next Story