कृषि विपणन बोर्ड नारनौल क्षेत्र की कई सड़कों का करवाएगा निर्माण, 7 करोड़ मंजूर

- नारनौल हलके के गांवों के चार करम के कच्चे रास्तों को बनाया जाएगा पक्का
- राज्यमंत्री ओपी यादव की सिफारिश पर सीएम कोर्ट से की गई हैं स्वीकृत
राजकुमार/नारनौल। हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड (Haryana State Agricultural Marketing Board) द्वारा नारनौल हलके के विभिन्न गांवों में आधा दर्जन लिंक मार्गों का निर्माण किया जाएगा। चार करम के यह विशेष रास्ते अब पक्की सड़कों के रूप में तब्दील किए जाएंगे। यह सड़कें नारनौल के विधायक एवं राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव (Om Parkash Yadav) की सिफारिश पर सीएम कोटे से मंजूर की गई हैं। इन सड़कों के बनने से ग्रामीणों खासकर किसानों (Farmers) को अनाज लेकर मंडियों तक आवागमन करने में सुविधा मिल सकेगी। इन सड़कों की अप्रूवल मिल चुकी है तथा बाजरा कटाई उपरांत एक माह बाद इनका निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। इन पर करीब सात करोड़ की लागत आएगी तथा यह अगले छह माह में पूरी कर ली जाएंगी।
उल्लेखनीय है कि सीएम मनोहर लाल ने ग्रामीण क्षेत्र के कच्चे रास्तों को पक्का करने के लिए ग्रामीणों पर विशेष दरियादिली दिखाई हुई है। सीएम ने गांवों के चार करम के कच्चे रास्तों को अपने विशेषाधिकार का प्रयोग करते हुए उन्हें पक्का बनाने का रास्ता खोला हुआ है। अन्यथा चार करम के रास्तों को पहले पक्का बनाने का नियम ही नहीं था। मगर अब यह साकार हो रहा है, जिनके तैयार होने से ग्रामीणों खासकर किसानों को बड़ी राहत मिल सकेगी। अन्यथा बरसात के दिनों में कच्चे मार्गों में पानी भरने पर उन्हें वाहन लेकर आने-जाने में बड़ी दिक्कत होती थी। इसी के चलते नारनौल क्षेत्र में राज्य कृषि विपणन बोर्ड आधा दर्जन कच्चे रास्तों को पक्का करने की योजना है।
इन सड़कों की मिली है मंजूरी
हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा नारनौल हलके की जो आधा दर्जन सड़कें बनाई जाएंगी, उनमें ढाणी बाठोठा से कडि़यां वाला हनुमान मंदिर तक की करीब पांच किलोमीटर नई सड़क बनाई जाएगी, जिसके लिए 2.25 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। इसी प्रकार शाहपुर दोयम से कुंजपुरा तक डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क के लिए 67.5 लाख, सलूनी से दुबलाना तक की 1.5 किलोमीटर लंबी सड़क के लिए 67.5 लाख, सिहमा से नानगवास तक की तीन किलोमीटर लंबी सड़क के लिए 1.35 करोड़, डोहर कलां से गूंत्ती राजस्थान बॉर्डर तक की 1.84 किलोमीटर लंबी सड़क के लिए 82.8 लाख तथा जाट गुआना से तिगरा तक की 2.6 किलोमीटर लंबी सड़क के लिए 1.17 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया गया है। इन सभी सड़कों के लिए लगभग 694.8 लाख यानि करीब सात करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
सड़कें बनने से ग्रामीणों को होगा फायदा
कृषि विपणन बोर्ड की ओर से बनाई जाने वाली इन आधा दर्जन सड़कों का निर्माण होने से ग्रामीणों, खासकर किसानों को बड़ा लाभ मिल सकेगा। बरसात के दिनों में कच्चे रास्तों में पानी भर जाने एवं उनमें गड्ढे बन जाने से आने वाली परेशानियों से पक्की सड़कें बनने पर मुक्ति मिल सकेगी तथा उन्हें ऊंट-गाडि़यों, पिकअप या ट्रैक्टर-ट्राली आदि में अनाज भरकर मंडी लाने में आसानी हो सकेगी।
यह कहते हैं अधिकारी
मार्केट कमेटी निर्माण शाखा के जूनियर इंजीनियर विक्रम सिंह यादव ने बताया कि यह सभी आधा दर्जन सड़कें चार करम रास्तों की हैं, जो पक्की बनाई जाएंगी। यह सड़कें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने सीएम कोटे से मंजूर करवाई हैं, जिनका जल्द ही ग्रामीणों को लाभ मिल सकेगा।
ये भी पढ़ें : असीम गोयल को सर्वश्रेष्ठ विधायक का पुरस्कार देने पर शुरू हुआ विवाद
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS